May 17, 2024

प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की नई कार्यकारिणी की घोषणा

रायपुर.  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष,  मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी , पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद  इमरान प्रतापगढ़ी , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेष बघेल , उपमुख्यमंत्री  टी.एस.सिंहदेव , छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज , सहप्रभारीगण  चंदन यादव ,  सप्तगिरी उल्का ,  विजय जांगिड़ , प्रभारी महामंत्री (संगठन/प्रशासन)  रविघोष  के आदेशानुसार एवं अल्पसंख्यक विभाग छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी  निज़ामुद्दीन राईन , सहप्रभारी श्री रउफ मो. आसिफ पाशा तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन  के अनुमोदन से छत्तीसगढ़ प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगे । 12 जून 2023 को अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी एवं सहप्रभारी का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ एवं प्रदेश स्तर पर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं संभावित पदाधिकारियों से मिलकर उनसे आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर समीक्षा बैठक की थी व उनका साक्षात्कार लिया था जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि जल्द ही अल्पसंख्यक विभाग द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा की जा सकती है ।

विगत एक वर्ष से प्रदेश अध्यक्ष  अमीन मेमन  द्वारा लगातार प्रदेश के हर जिले का दौरा कर नए कार्यकर्ताओं को विभाग से जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही थी, इस तारतम्य में प्रदेश के 25 जिलों का दौरा कर कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया था और संभावित पदाधिकारियों की सूची बनाई गई थी। प्रदेश प्रभारियों ने बैठक के बाद संभावित पदाधिकारियों की सूची को राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी जी को भेज उनसे अनुमोदन लेकर उसे आज अधिकारिक रूप से जारी किया है ।

अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी में 15 प्रदेश उपाध्यक्ष, 40 प्रदेश महासचिव, 78 प्रदेश सचिव एवं 25 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, अभी बस्तर संभाग, दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा, मोहला मानपुर, रायपुर जिले के अध्यक्षों की नियुक्तियां शेष होना बाकि है जिसे जल्द ही पूरा कर दूसरी सूची जारी की जायेगी ।

प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग अमीन मेमन जी ने सूची जारी करते हुए सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई सन्देश दिया एवं मिशन 2023-24 में अब की बार 75 पार का लक्ष्य लेकर विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ कार्य करने की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आखिर मोदी सरकार, रमन सरकार की नान डायरी की जांच कराने से क्यों डर रही है?
Next post महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा महिला मोर्चा को अमित शाह के निवास का घेराव करना चाहिए-वंदना राजपूत
error: Content is protected !!