May 17, 2024

प्राथमिक शाला के बच्चों के भाषा एवं गणित में दक्षता विकास हेतु 100 दिवसीय अभियान में प्रगति लाने के बीईओ ने दिए निर्देश

धमतरी-नगरी. छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार धमतरी जिले में कलेक्टर पी एस एल्मा तथा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रजनी नेल्सन के मार्गदर्शन में शिक्षा गुणवत्ता सुधार तथा शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में किये जा रहे कार्यों की कड़ी में वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकास खण्ड नगरी में बीईओ सतीश प्रकाश सिंह के निर्देशन में प्राथमिक शालाओं के बच्चों के भाषा एवं गणित विषय में दक्षता विकास हेतु जनवरी के प्रथम सप्ताह से 100 दिवसीय अभियान प्रारंभ किया गया हैं |  14 सप्ताह के इस अभियान में प्राथमिक शाला केशिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा प्रत्येक सप्ताह कुछ विशेष  निर्धारित बिंदुओं पर तीन स्तर पर बच्चों के साथ  भाषा एवं गणित में अभ्यास करवाया जाता है ताकि उन दक्षता में प्रत्येक बच्चे में अपेक्षित कौशल हासिल किया जा सके|
राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल सीजी स्कूल डॉट इन में 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बच्चे की प्रगति की प्रविष्टि किए जाने की व्यवस्था की गई है | बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने इस पोर्टल में नगरी विकास खण्ड के सभी प्रायमरी स्कूलों में बच्चों की गणित एवं भाषा में दक्षता विकास की प्रगति की वास्तविक स्थिति की प्रविष्टि किये जाने के निर्देश दिये हैं । बीईओ श्री सिंह ने सौ दिवसीय अभियान में जो बच्चे जहां पर हैं जिस स्तर पर है वहां से आगे 1 माह में ठोस कार्य करते हुए सभी बच्चों में सभी दक्षताओं को हासिल करवाए जाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने के लिये निर्देशित किये हैं |
बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने नगरी विकास खण्ड के समस्त संकुल नोडल प्राचार्य, संकुल शैक्षिक समन्वयको,प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपने शाला अंतर्गत वास्तविक स्थिति की प्रविष्टि पोर्टल में करते हुए सौ दिवसीय अभियान को निरंतर अद्यतन करते हुए इस अभियान के माध्यम से कक्षा तीन तक के कौशल को उस कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे एवं उसके ऊपर की कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों में भाषा एवं गणित विषय में अनिवार्यत: दक्षता हासिल हो जाए इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाने के लिये निर्देशित किये हैं, ताकि वनांचल क्षेत्र के प्राथमिक शाला के बच्चें भाषा और गणित विषय में अपेक्षित दक्षता औऱ ज्ञान प्राप्त कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुद्दा विहीन नेता प्रतिपक्ष व्यर्थ प्रलाप न करें, जनता देख रही है : कांग्रेस
Next post VIDEO : प्रदेश पंचायत संघ ने शासकीयकरण करने की मांग लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा
error: Content is protected !!