May 11, 2024

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है, छत्तीसगढ़ में भाईचारा एवं अमन-शांति : अमीन मेमन

बिलासपुर. अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अमीन मेमन का बिलासपुर प्रथम आगमन हुआ, तिफरा मोड से लेकर नेहरू चौक तक अल्पसंख्यक विभाग एवं युवा कांग्रेस के लोगों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। विकास भवन के साथ अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष रमजान गौरी, मोहम्मद गुलाम, शेख मोईनुद्दीन (मोईन भाई) एवं युवा कांग्रेस के जयकिशन यादव उर्फ राजू यादव ने संयुक्त रूप से आतिशी स्वागत किया। स्वागत मंच पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष, मंडी अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण सहित समस्त कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे। स्वागत के पश्चात वरिष्ठ नेताओं के साथ अमीन मेमन कांग्रेस भवन पहुंचे।

कांग्रेस भवन में अल्पसंख्यक विभाग एवं युवा कांग्रेस के साथियों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने कहा कि बिलासपुर में स्वागत सत्कार के लिए आभार प्रकट करता हूं, मैं आभारी हूं बिलासपुर के सारे वरिष्ठ नेता मुझे आशीर्वाद देने के लिए मेरे बिलासपुर प्रथम दौरे पर कांग्रेस भवन पहुंचे हैं। अमीन मेमन ने कहा कि देश में जो परिस्थितियां है, उससे आप सभी वाकिफ है, केन्द्र में बैठी सरकार धर्म से धर्म को, जाति से जाति को लड़वा कर नफरत फैला रही है, हम सभी खुशकिस्मत है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार है, छत्तीसगढ़ सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है जहां भाईचारा, सामाजिक एकता और सौहार्द्र का माहौल है, भूपेश बघेल सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए काम कर रही है, बेरोजगार युवकों के लिए काम कर रही है, किसानों के लिए काम कर रही है, हम सभी को संकल्प लेना है कि 2023 में पुनः कांग्रेस की सरकार राज्य में बने और 2024 में देश में कांग्रेस की सरकार राहुल जी के नेतृत्व में बने। हम सभी को भूपेश बघेल, मोहन मरकाम, राहुल जी और सोनिया जी के हाथ मजबूत करने है।

कार्यक्रम को पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान की केन्द्र सरकार ने जो हालात पैदा कर दिये हैं, उससे देश विभाजन की ओर बढ़ रहा है। एक वर्ग को दूसरे वर्ग से लड़ाने का काम केन्द्र सरकार कर रही है, कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है देश में, देश को सहजने का काम कर रही थी और आगे भी करते रहेगी। कांग्रेस की विचारधारा एवं छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को हमें जनता के बीच ले जाना है और अपनी बात कहनी है।

कार्यक्रम को महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, नगर निगम सभापति शेख नजरूद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, बिलासपुर मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश सचिव महेश दुबे टाटा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद तैयब हुसैन एवं स्वागत भाषण जिला कांग्रेस महामंत्री दुलारे भाई ने दिया।

प्रारम्भ में अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत अकबर खान, समीर अहमद, देवेन्द्र सिंह बाटू, धर्मेश शर्मा, नसीम खान, अजय यादव, रामप्रकाश साहू, अब्दुल खान, शाहिद भाई, पुष्पकांत कश्यप, शीतल जायसवाल,  रमजान गौरी, मोहम्मद गुलाम, जयकिशन यादव, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा घृतेश, पिंकी बतरा, अन्नू पाण्डेय, शोभा चाहिल, सिबली मिराज खान, अनस खोखर, असलम शेरू, मंदीप खनूजा ने किया। कार्यक्रम के दौरान जैन समुदाय बिलासपुर के संजय जैन एवं उनके साथियों ने अमीन मेमन का स्वागत किया, वहीं पंजाबी समाज से रणजीत सिंह खनूजा एवं साथियों ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पण्डित सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में किया गया पौधारोपण
Next post निगम के सभी स्लम एरिया के पेयजल का जल्द होगा टेस्ट
error: Content is protected !!