May 12, 2024

निगम के सभी स्लम एरिया के पेयजल का जल्द होगा टेस्ट

बिलासपुर. नगर निगम के सभी स्लम एरिया के पेयजल का जल्द ही टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए मेयर रामशरण यादव ने जल विभाग के प्रभारी अजय श्रीवासन को सभी जगह से सेंपल मंगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि समय रहते टेस्ट कर यह बताया जा सके कि कहां का पानी अभी पीने लायक नहीं है।बरसाती सीजन में महामारी फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। दरअसल, बरसाती पानी के भू-जल से मिलने पर कुछ जगहों का पानी दूषित हो जाता है, जिसे पीने से हैजा फैलने का डर बना रहता है। इस बीमारी को पनपने देने से रोकने के लिए मेयर श्री यादव ने नगर निगम को पेयजल का टेस्ट करने की हिदायत दे रखी है। वे स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला के साथ मंगलवार सुबह कुदुदंड स्थित पंप हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने जल विभाग के प्रभारी श्रीवासन से पानी टंकियों की सफाई से लेकर क्लोरिन के बारे में जानकारी ली। वे पंप हाउस का निरीक्षण करते हुए जल परीक्षण प्रयोगशाला पहुंचे। जहां पदस्थ दो महिला केमिस्ट रश्मि मिश्रा और स्मृति राठौर ने बताया कि निगम के सभी जोन से समय-समय पर पानी का सेंपल आते रहता है, जिसकी जांच कर रिपोर्ट भ्ोज दी जाती है। उन्होंने मेयर को बताया कि अब तक जितने भी सेंपल की जांच की गई है, उसमें से कहीं का भी पानी दूषित नहीं मिला है। दो-तीन जगहों का पानी मटमैला जरूर मिला है, जिसे क्लोरिन डालकर साफ किया जा सकता है। मेयर श्री यादव ने जल विभाग के प्रभारी श्रीवासन से कहा कि बरसात के सीजन में मौसमी बीमारी फैलने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। खासकर स्लम एरिया में दूषित पानी पीने से डायरिया फैल जाती है। इसलिए अभी से सेंपलिंग की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने उन्हें कहा कि सभी जोन से स्लम एरिया के पानी का सेंपल मंगाकर जांच की जाए। यदि किसी स्थान का पानी पीने लायक नहीं मिलता है तो वहां तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि दूषित जल पीने से किसी को नुकसान न हो।
सभी टंकियों की सफाई कराने की हिदायत
मेयर श्री यादव ने प्रभारी श्रीवासन से पानी टंकियों की सफाई के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि निगम की छोटी-बड़ी मिलाकर 50 पानी टंकियां हैं। इसमें 8 की सफाई हो चुकी है। आज 9वीं टंकी सफाई कराई जा रही है। श्ोष टंकियों की सफाई जल्द हो जाएगी। मेयर श्री यादव ने कहा कि बरसात शुरू हो गई है। इसलिए पूरा अमला झोंककर इस माह के अंत तक सभी टंकियों की सफाई कराई जाए।
विलंब से पहुंचीं कर्मचारियों को समझाइश
जल परीक्षण प्रयोगशाला में पदस्थ केमिस्ट रश्मि मिश्रा और स्मृति राठौर करीब एक घंटे देर से कार्यालय पहुंचीं। इस पर मेयर श्री यादव ने दोनों कर्मचारियों को समझाइश दी कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है, छत्तीसगढ़ में भाईचारा एवं अमन-शांति : अमीन मेमन
Next post हास्य हर्बल ने मनाया सावन उत्सव काजल बनी सावन सुंदरी
error: Content is protected !!