May 31, 2024

कोनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अपहृत बालक-बालिका को सकुशल किया गया बरामद

बिलासपुर. कोनी पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया दिनांक-09/11/2022 केा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिग लड़की, उम्र 17 वर्ष, एवं लड़का 13 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर अपहरण कर ले गया है, की रिपोर्ट पर थाना कोनी में अपराध क्रमांक-519/2022 एवं 520/2022 धारा-363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए  उ.म.नि. एवं व.पु.अ.  पारुल माथुर द्वारा प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में  अ.पु.अ. शहर,  राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं न.पु.अ. सरकण्डा, पूजा कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक थाना प्रभारी कोनी सुखनंदन पटेल के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर में टीम बनाकर अपहृता बालिका एवं बालक की लगातार संभावित क्षेत्रों में दबिश देकर पता तलाश की जा रही थी। जो दौरान पतासाजी दिनांक-16/11/2022 को अपहृता बालिका एवं बालक का इंन्दु चौक, बिलासपुर में आरोपी जसबीर सिंह उर्फ जित्तु के कब्जे से बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया। बालिका का महिला अधिकारी से एवं माननीय न्यायालय से कथन लेखबद्ध कराया गया, जो अपने कथन में आरोपी जसबीर सिंह द्वारा अपने मोटर सायकल से इसे एवं इसके भाई को भगाकर अपहरण रतनपुर, औरापानी, ले जाना एवं उसकी दरमियान बालिका के साथ दुष्कर्म करना बताई, जो आरोपी जसबीर सिंह के विरुद्ध धारा-366, 376 भादवि, 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।विशेष योगदान निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सउनि फुलेश्वर सिदार , सउनि सुरेन्द्र तिवारी, म.आर शारदा कतलम, आर.महादेव कुजुर, आर.आशीष राठौर, आर.शैलेन्द्र साहू ,आर.विजेन्द्र राजपूत, आर.प्रकाश तिवारी, आर.समारू लकडा, आर.राकेश कुमार साहू, आर.पंचराम रजक का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिरगिट्टी पुलिस ने 31 पाव देशी शराब के साथ ग्रामीण को पकड़ा
Next post राज्यपाल और मुख्यमत्री के हाथो डीके सोनी को मिलेगा बेस्ट आरटीआई और सोसल वर्कर का अवार्ड
error: Content is protected !!