April 25, 2024

नवाब मलिक का बड़ा खुलासा! जारी किया NCB अधिकारी और सैम डिसूजा का ऑडियो क्लिप

मुंबई. ड्रग्स केस (Drugs Case) में आरोपों का बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज (रविवार को) महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री और एनसीपी (NCP) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि सैम डिसूजा (Sam D’Souza) का असली नाम सैनविले स्टेनली डिसूजा (Sanville Steanley D’souza) है. नवाब मलिक ने सैनविले स्टेनली डिसूजा और एनसीबी अधिकारी के बीच फोन पर हुई बात का ऑडियो क्लिप भी ट्वीट किया. बता दें कि एनसीबी ने सैनविले स्टेनली डिसूजा को नोटिस भेजा था.

नवाब मलिक का ट्वीट

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट किया, ‘सैनविले स्टेनली डिसूजा और एनसीबी अधिकारी वीवी सिंह के बीच बातचीत’

सैनविले और एनसीबी अधिकारी के बीच बातचीत

नवाब मलिक की तरफ से जारी किए गए ऑडियो क्लिप में सैनविले स्टेनली कहता है कि हैलो मैं सैनविले बोल रहा हूं. सर आपने वो नोटिस घर पर दिया था. फिर एनसीबी अधिकारी वीवी सिंह ने पूछा कि तुम बांदरा में रहते हो ना? फिर सैनिवेले ने कहा कि हां सर मैं बांदरा में रहता हूं. जब आपने नोटिस दिया तब मैं घर पर नहीं था. सर मुझे 1 दिन और दे दीजिए मैं अभी मुंबई पहुंचा नहीं हूं. मुझे मेरी तबीयत भी डाउन लग रही है. सर क्या मैं सोमवार को आऊं? इसके जवाब में वीवी सिंह ने कहा कि तुम फिर सोमवार को नहीं बुधवार को आना. बुधवार को अपना फोन लेकर भी आना. तो सैनविले कहता है कि हां सर मैं फोन लेकर आऊंगा. फिर एनसीबी अधिकारी कहता है कि कोई हरकत मत करना. मेरे पास तुम्हारा आईएमईआई नंबर है. हैंडसेट चेंज नहीं करना. मैं तुम्हे चेतावनी दे रहा हूं.

एक्शन में एनसीबी

गौरतलब है कि हर रोज नए ट्विस्ट ले रहे मुंबई ड्रग्स केस में आज फिर से कोई नया ट्विस्ट आ सकता है. आज बीजेपी के आरोपों पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जवाब देंगे. मतलब साफ है कि फिलहाल मुंबई ड्रग्स में कई क्लाइमैक्स आने बाकी हैं और पिक्चर का तो The End तब ही होगा जब NCB के स्पेशल 20 टीम अपनी जांच पूरी करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इतिहास में 7 नवंबर के दिन क्या हुआ था
Next post बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, शामिल होने पहुंचे ये बड़े नेता
error: Content is protected !!