May 31, 2024

छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान करने के लिए माफी मांगे भाजपा सहप्रभारी : अजय यादव

बिलासपुर. छत्तीसगढ़  स्थापना दिवस के अवसर पे  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना को लेकर छत्तीसगढ़  भाजपा के सहप्रभारी नितिन नबिन द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी का क्या फायदा कहकर जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ का अपमान किया है उसको लेकर बिफरी युवा कांग्रेस ने रविवार को  युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पे बेलतरा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय  यादव के नेतृत्व में   युवा कांग्रेस द्वारा कांग्रेस मोपका चौक में  नितिन नबीन का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अजय यादव   ने कहा कि जिस प्रकार से  छत्तीसगढ़ भाजपा के सहप्रभारी द्वारा छत्तीसगढ़ का प्रभार होने के बावजूद छत्तीसगढ़ की संस्कृति और छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया जा रहा है वो कतई बर्दाश्त नही है दुख इस बात का भी है की छत्तीसगढ़ के  भाजपा भी उनके इस बयान पे मुह बन्द कर उनका मौन समर्थन कर रही है यदि नितिन नबिन को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और छत्तीसगढ़ महतारी से परेशानी है तो उन्हें छत्तीसगढ़ भाजपा के सहप्रभारी के पद से तत्काल इस्तीफा  दे देना चहिये एक तरफ छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पुनर्जीवित करने का लगातार प्रयास कर  रहे है और छत्तीसगढ़  के पारम्परिक परम्पराओं को बढ़ावा देने का काम रहे है वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़  भाजपा और उनके सहप्रभारी लगातार छत्तीसगढ़  और छत्तीसगढ़  महतारी का अपमान कर रहे है छत्तीसगढ़  भाजपा जो छत्तीसगढ़ में सरकर बनाने का जो दिवास्वप्न देख रहे है वो पहले छत्तीसगढ़ महतारी और छत्तीसगढ़ की संस्कृति का सम्मान करना सीखें वरना छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें आने वाले समय मे पूरी तरह छत्तीसगढ़ से बाहर कर छत्तीसगढ़ का सम्मान करना सीखा देगी । पुतला दहन के इस कार्यक्रम में  युवा कांग्रेस नेता संदीप साहू संदीप यादव NSUI के प्रदेश सचिव विक्की यादव बेलतरा विधानसभा महासचिव विकास दुबे अमित यादव सचिव रोशन कश्यप लक्ष्मी यादव संजय साहू यादव विकास यादव आशीष गढ़वाल हरीश खरे तुलसी यादव गौरव दिवाकर कुलदीप पंजक सुनहरे वीरू सुनहरे भास्कर पात्रे कान्हा कौशल दीपक चंद्रा सीनू कश्यप राकेश धुरी  किशन विकास पांडे साहिल सुमित सहित  काफी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हार से निराश न हों और जीत का घमंड भी न करें खिलाड़ी : रामशरण
Next post विकासखण्ड स्तरीय FLN-TLM मेला का आयोजन, विधायक शैलेष हुए शामिल
error: Content is protected !!