May 6, 2024

लोकसभा प्रवास कार्यक्रम अंतर्गत रायगढ़ लोकसभा प्रवास पर पहुँचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव लोकसभा प्रवास कार्यक्रम अंतर्गत रायगढ़ लोकसभा के प्रवास पर रायगढ़ पहुँचे । जहाँ उन्होंने सर्वप्रथम पत्थलगांव विधानसभा अंतर्गत बागबहार गाँव में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया । ततपश्चात क्षेत्रवासियों द्वारा वनवासी संस्कृति और परंपरा के अनुरुप वनवासी नृत्य और गाजे बाजे के साथ अरुण साव का भावपूर्ण स्वागत किया । ततपश्चात अरुण साव ने भारत सरकार की जनहितकारी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि आठ बार से लगातार विधायक रहने वाले रामपुकार सिंह के क्षेत्र में मैं विकास खोजने आया था पर यहाँ न स्कूल है न अस्पताल कि स्थिति अच्छी है न बिजली है न सड़क है ।

केंद्र कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा दिये जा रहे ग्रामीण जनों के आवास को भी यहाँ के विधायक नही दिला पा रहे है । ऐसे निष्क्रिय विधायक को इस बार करारा जवाब देना होगा । सरकार का पहला कार्य जनता को मूलभूत सुविधाएं सड़क, बिजली, पानी, सुरक्षा, और रोजगार देना होता है पर राज्य की कांग्रेस सरकार ने सबका हक़ छिनकर गरीबो के हक़ का पैसा कही और लगा दिया है । ऐसी सरकार को आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंकना है और प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर छत्तीसगढ़ को फिर से विकासशील प्रदेश बनाना है ।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद गोमती साय, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत , पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष यशवंत जैन ,सम्भाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ,पूर्व प्रदेश मंत्री कृष्णा राय , रामकिशुन सिंह, भारत सिंह सिसोदिया , हरपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आपरेशन अमानत अभियान : रेलवे जोन में डेढ़ करोड़ के सामान की रिकवरी कर मालिको को सौपा
Next post डिलीवरी के बाद कैसे करें जल्दी रिकवरी, जानिए देबिना बर्नजी का रूटीन
error: Content is protected !!