May 7, 2024

BJP के 209 कैंडिडेट हुए तय! SP-RLD की 73 सीटों की आज पहली लिस्‍ट होगी जारी

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) में टिकटों का मंथन जारी है और कोर ग्रुप ने 3 चरण तक के प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. चुनाव समिति (CEC) की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. इस बीच सपा और आरएलडी ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार कर ली है, जो आज जारी की जाएगी.

209 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यूपी चुनाव (UP Election 2022) के लिए लगभग 209 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं. प्रत्याशियों के नाम को आज चुनाव समिति (CEC) की बैठक में रखा जाएगा, जिसके बाद प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.

14 जनवरी के बाद बीजेपी की पहली लिस्ट

भाजपा (BJP) 14 जनवरी के बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. चुनाव समिति (CEC) की बैठक में प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के बाद बीजेपी चरणवार लिस्ट जारी कर सकती है.

बीजेपी चुनाव समिति की अहम बैठक आज

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (BJP CEC) की अहम बैठक आज दिल्ली में होगी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी शामिल होंगे.

SP-RLD की 73 सीटों की लिस्‍ट होगी जारी

यूपी विधान सभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए सपा और आरएलडी (SP-RLD) ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार कर ली है, जो आज जारी की जाएगी. सपा और आरएलडी आज 73 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करेंगी.

यूपी में सात चरणों में होगा विधान सभा चुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार 403 विधान सभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी. यूपी में विधान सभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें तथा अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वनराज और मालविका में बढ़ी करीबियां, अनुज-अनुपमा के सामने की हद पार!
Next post तीसरी लहर में पहली बार 2.47 लाख नए केस, 24 घंटे में 27% मामले बढ़े
error: Content is protected !!