May 31, 2024

बीएमएस ने दिल्ली के जंतर मंतर में विशाल रैली व किया धरना प्रदर्शन

बिलासपुर. सार्वजनिक समन्वय उद्योग समिति, भारतीय मजदूर संघ एवं अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के तत्वाधान में केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों के अधिकारों का हनन करने तथा श्रमिक विरोधी कार्य के विरोध में भारतवर्ष के सभी राष्ट्रीय उद्योगों के पंजीकृत यूनियन द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर में विशाल रैली एवं धरना प्रदर्शन किया गया। भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर से कोरबा, कुसमुंडा,गेवरा एवं दीपका क्षेत्र द्वारा सार्वजनिक उद्योगों का निजीकरण, विनिवेश, संविदाकरण आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने, एन.सी.डब्ल्यू.ए._11 जल्द लागू करने, सीएमपीएफ में हो रही अनियमितता, ठेका मजदूरों की समस्या, आदि कई अहम समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ केंद्र के नेतृत्व में पूरे भारतवर्ष से बीएमएस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण 17 नवंबर 2022 को दिल्ली में लाखों की संख्या में दिल्ली के जंतर मंतर पर महारैली,धरना प्रदर्शन करते हुए संसद भवन का घेराव कर अपनी मांगों को रखें। टिकेश्वर सिंह राठौर, अध्यक्ष, अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ एवं श्री अशोक कुमार सूर्यवंशी,महामंत्री, भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर के नेतृत्व में लगभग 205 की संख्या में संगठन के लोगों ने विशाल धरना प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्यपाल और मुख्यमत्री के हाथो डीके सोनी को मिलेगा बेस्ट आरटीआई और सोसल वर्कर का अवार्ड
Next post तलाकशुदा महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा सरकंडा पुलिस के हत्थे
error: Content is protected !!