May 13, 2024

योग करने से मनुष्य सदैव स्वस्थ एवं निरोगीकाया रख सकता है : अमर

बिलासपुर. 7वें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री  अमर अग्रवाल ने अपने निवास स्थान राजेन्द्र नगर में योगा कर लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि आज विश्व ने योग को अपनाया है। योग भारत की सबसे पुरानी परम्परा एवं पद्धति है। भारत के ऋषि मुनियों ने योग के माध्यम से सौ वर्षो से ज्यादा अपनी आयु को बढाते हुए स्वस्थ जीवन जिया। उन्होंने कहा कि योग से शरीर स्वस्थ और काया, निरोगी रहती है। श्री अग्रवाल ने कहा कि योग में अनेक क्रियायें है। अगर हर व्यक्ति प्रतिदिन अपनी जीवन शैली में योग को अपना ले और कम से कम 30 मिनटका समय, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए निकाले। तो बड़ी से बड़ी बीमारी से व्यक्ति ठीक हो जाता है तथा योग करने से लोग शारिरिक परेशानियों या बिमारी से सदैव बचे रहेगें। इसलिए हर व्यक्ति को योग करना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वामी रामदेव ने योग को नई पहचान दिलाई। घर-घर योग पहुॅचाने में सफलता प्राप्त की। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व भर में योग को स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। और यह उनके ही प्रयासों का प्रणाम है जो आज पूरी दुनिया 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस मना रही  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक होगी शरद पवार ने बुलाई : अतुल सचदेवा, सीनियर जर्नलिस्ट
Next post रोग एक अनुभव है, वह मन के स्तर पर भी हो सकता है अथवा शरीर के स्तर पर भी : योग गुरू महेश अग्रवाल
error: Content is protected !!