May 3, 2024

संकुल शैक्षिक समन्वयक की बैठक सह कार्यशाला सम्पन्न

बिलासपुर. समग्र शिक्षा अंतर्गत जिला परियोजना कार्यालय बिलासपुर द्वारा जिले के विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं संकुल स्त्रोत समन्वयक की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन प्रार्थना सभा भवन बिलासपुर में आयोजित की गयी। इसमें बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर एवं कोटा विकासखण्ड के कुल 198 समन्वयक शामिल हुए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डी.के.कौशिक, जिला मिशन समन्वयक ओम पाण्डेय के द्वारा एजेण्डावार निर्देश एवं प्रशिक्षण दिया गया। वर्ष 2021-22 में समग्र शिक्षा अंतर्गत शालाओं को जारी किये गये शाला अनुदान की राशि शून्य बैंलेस एकाउन्ट के माध्यम से जारी किया गया है।


संकुल एवं विद्यालयों में पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से आहरण संवितरण किया जाएगा। पोर्टल से संबंधित जानकारी प्रोग्रामर स्वपनिल दुबे एवं तरूण सिंह ठाकुर द्वारा दी गई। विद्यालयों में गुणवत्ता बढ़ाने एवं उपचारात्मक शिक्षा के लिए सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती सुनीता पाण्डेय द्वारा एफएलएन के अंतर्गत 100 दिवसीय पठन एवं गणितीय कौशल विकास अभियान का विद्यालयों में क्रियान्वयन किस प्रकार किया जाए, जिससे बच्चों का इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके इस पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में सहायक कार्यक्रम समन्वयक रामेश्वर जायसवाल, अमित श्रीवास्तव, अयाज अहमद जुनजानी एवं डॉ. अखिलेश तिवारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एयू में ‘‘Budget-2022 and Infrastructure Sector’’ विषय पर वेबीनार का आयोजन
Next post पुरंदेश्वरी ने बस्तर के चिंतन शिविर से थूक फार्मूला निकाला था अब देखते है इस दौरे में क्या निकलेगा?
error: Content is protected !!