May 2, 2024

एयू में ‘‘Budget-2022 and Infrastructure Sector’’ विषय पर वेबीनार का आयोजन

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवक्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा वाणिज्य एवं वित्तीय अध्ययन विभाग द्वारा ‘‘Budget-2022 and Infrastructure Sector’’ विषय पर आभासी माध्यम से वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी  के सफल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संपन्न हुआ। स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की प्रस्तावना डाॅ. पूजा पाण्डेय (विभाग प्रमुख – वाणिज्य एवं वित्तीय अध्ययन विभाग) एवं संचालन – सुश्री सुषमा तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. पी.के. चैबे (लोक प्रशासन संस्थान, नईदिल्ली) विशिष्ट अतिथि राजेश्वर प्रसाद सिंह एवं मुख्य वक्ता विजय वीर सिंह (अध्यक्ष, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी) के साथ जैघमखान (एक्जिक्यूटीव डाइरेक्टर वेलिजेंस एकाउंट, रेल मंत्रालय, नईदिल्ली) की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई। वक्ता जैघमखान ने भारत में रेल परिवहन की कार्यविधि एवं उप्ताद के परिवहन में योगदान और गुणवक्ता का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होने कहा की रेल परिवहन आज भी उत्पाद के प्रेषक और प्राप्त करने में सबसे सस्ता और अच्छा माध्यम है एंव भारत सरकार द्वारा बजट 2022 में रेल मंत्रालय के लिए रखे गये योजना, नीति, सेवा एवं लक्ष्यों के प्राप्ति के विभिन्न बिन्दुओं पर सारगर्भित चर्चा कर जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात् वक्ता विजय वीर सिंह ने कहा की सरकार की डिमांड जनरेट की नीति, सभी वर्ग के सभी लोगों के लिए आर्थिक उत्पाद, जाॅब क्रिएशन, इंफ्लूएंश, कोविड की पूर्व एवं वर्तमान स्थिति और आपूर्ति की व्यवस्था पर अपना पक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अध्यक्षिय उद्बोधन में कुलपति ने विश्वविद्यालय के शासकीय क्षेत्र कार्यक्रम मे योगदान एवं सलाह हेतु सामाजिक सरोकार की भावन निर्मित करने और सफल आयोजन की बधाई प्रदान की । कार्यक्रम में गौरव साहू (कार्यक्रम अधिकारी-एनएसस) एवं डाॅ. सुमोना भट्टाचार्य (समन्वयक-आईक्यूएसी) का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम  संचालनकर्ता ने सत्र के अंतिम चरण में विषय पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और अंत में अध्यक्ष, मुुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मुख्य वक्ता के साथ आभासी माध्यम से उपस्थिति लोगो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समापन की औपचारिक घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रतनपुर पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
Next post संकुल शैक्षिक समन्वयक की बैठक सह कार्यशाला सम्पन्न
error: Content is protected !!