May 11, 2024

Coronavirus : 6 माह बाद कोरोना की सबसे डरावनी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 81 हजार से ज्यादा केस


नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटे में देश में 81466 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 23 लाख 3 हजार 131 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 469 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1 लाख 63 हजार 396 पहुंच गया है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 50356 लोग हुए ठीक
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 50356 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक हुए और अब तक 1 करोड़ 15 लाख 25 हजार 39 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक्टिव मामलों में 31110 की बढ़ोतरी हुई है और देशभर में 6 लाख 14 हजार 696 लोगों का इलाज चल रहा है.

6 महीने बाद सामने आए इतने ज्यादा मामले
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से हालात बिगड़ते जा रहे हैं और नए केस का आंकड़ा 1 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा पहुंच गया है. 1 अक्टूबर को 81,484 केस आए थे. इस साल 1 फरवरी को देशभर में सिर्फ 8635 नए मामले दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा खराब हैं हालात
कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 43183 नए मामले सामने आए, जबकि 249 लोगों की मौत हुई. इसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 28,56,163 हो गई है और 54898 लोगों की मौच हो चुकी है. राज्य में अब तक कोविड-19 से 24,33,368 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,66,533 एक्टिव केस मौजूद हैं.

6.87 करोड़ लोगों को लग चुकी हैं वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने बताया कि 1 अप्रैल को 36 लाख 71 हजार 242 लोगों को वैक्सीन को डोज दी गई. देशभर में अब तक 6 करोड़ 87 लाख 89 हजार 138 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. बता दें कि 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र से सभी लोगों को टीका लगाने की शुरुआत हो चुकी है, जबकि इससे पहले 45 से 59 साल के गंभीर बीमारी से ग्रसित और 60 साल से ज्यादा उम्र से लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी.

अब तक हो चुके हैं 24.59 करोड़ टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देशभर में गुरुवार को 11 लाख 13 हजार 966 सैंपल टेस्ट किए गए थे. देशभर में अब तक (1 अप्रैल) कोरोना वायरस के लिए 24 करोड़ 59 लाख 12 हजार 587 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Rishabh Pant से रिलेशनशिप के चर्चे के एक साल बाद Urvashi Rautela बोलीं, ‘किसी क्रिकेटर को नहीं जानतीं’
Next post कोरोना विस्फोट : दिल्ली सरकार ने बुलाई आपात बैठक, Mumbai में पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला आज
error: Content is protected !!