June 1, 2024

कांग्रेस जनपद पंचायत सदस्य के ऊपर जानलेवा हमला, चाकू से किया गया वार

बलौदाबाजार. प्रदेश में इन दिनों मारपीट चाकूबाजी और जानलेवा हमला आमबात हो चुकी है..जिसके कारण लोगो का घर से निकलना और किसी से बात करके मजाक  करना भी मुश्किल हो गया है..और इसमें सबसे बड़ी बात यह है की इस बार कांग्रेस के कद्दावर नेता के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है…और मारने वाले भी कांग्रेस नेता ही है.. दरसल कसडोल जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष, कसडोल नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान जनपद पंचायत सदस्य कसडोल, आजीवन सदस्य प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के योगेश बंजारे के ऊपर  जानलेवा हमला किया गया है …सबसे बड़ी बात है की जानलेवा हमला किसी और से नहीं बल्कि चाकू से किया गया है…जैसा की कांग्रेस नेता योगेश बंजारे और पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट पर आया है उसमे यह मालुम चला है की  कांग्रेस नेता योगेश बंजारे के साथ विमल अजय, राजू जायसवाल, मितेश चौहान, विशाल साहू,  विजय साहू व अन्य 8 से 10 लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर हाथ मुक्का एवं चाकू से मारपीट किये जिससे योगेश बंजारे के सिर में ईट से,और पेट में चाकू से वार कर हत्या का प्रयास किया गया…असल में हम बात कर रहे है बलौदाबाजर जिले के कसडोल थाना अंतर्गत कसडोल की….प्रार्थी योगेश बंजारे पिता रामेश्वर बंजारे उम्र 40 वर्ष सा. भागवत भवन के सामने रहते है…..उन्होंने कहा कि  दिनांक घटना 23 नवंबर को साढ़े 8 बजे नगर पंचायत के सामने पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए  बिमल अजय, राजू जायसवाल, विशाल साहू व अन्य 8..10 लोगो ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत करने थाने जाने पर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला किये..उन्होंने बताया की मै क्षेत्र का जनपद सदस्य हूं..जिसकी वजह से कुछ लोग बेवजह विवाद करते है…. उस दिन भी वही हुआ…जब मै अपने काम से निकल रहा था तभी आरोपियों ने मुझे मां बहन की गालियां देते हुए चाकू, कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दिये…उसके बाद थाने में शिकायत करने जाने से बातचीत होते हुए उन लोगो ने मिलकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया…यही नहीं किसी ने सिर पर वार किया तो किसी ने पेट में चाकू मारा…..पुलिस वालों और वहां उपस्थित लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया ….तब पुलिस ने हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया..आपको बता दे की योगेश बंजारे कसडोल से कांग्रेस के कद्दावर नेता है और इन दिनों वे आने वाले विधानसभा के विधायक की टिकिट के दावेदार भी है…जिसकी वजह से कुछ लोग विवाद करना शुरू कर दिए है….सूत्र बता रहे है की इस हमले के पीछे कुछ लोग शामिल है….चूँकि योगेश बंजारे  कसडोल जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष, कसडोल नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान जनपद पंचायत सदस्य कसडोल, आजीवन सदस्य प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज से जुड़े हुए है…और लोगो की मांग है की इस बार टिकिट के प्रबल दावेदार है….जिसके कारण योगेश बंजारे के ऊपर  जानलेवा हमला किया गया है….फ़िलहाल इसमें देखना होगा की असली चेहरा कब तक सामने आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टीवी स्टार शरद मल्होत्रा का म्युज़िक वीडियो “तेरे हो गए” हो गया रिलीज़
Next post बघेल हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए 300 से ज्यादा मरीज
error: Content is protected !!