May 6, 2024

Twitter पर अप्रैल से आ रहा धांसू Feature, बदल जाएगा आपके Tweet करने का तरीका


नई दिल्ली. अगले महीने आपको Twitter में एक खास बदलाव देखने को मिलेगा. माइक्रोब्लॉगिंग (Microblogging) ऐप Twitter एक नया फीचर लेकर आ रहा है. ये आपके रोजाना ट्वीट (Tweet) करने का तरीका ही बदल देगा. अब आप ट्वीट के साथ ही बातें भी कर सकेंगे.

Twitter Spaces अप्रैल में होगा लॉन्च
टेक साइट दि वर्ज के मुताबिक Twitter अगले महीने एक खास फीचर लॉन्च करने वाला है. यूजर्स को Twitter Spaces नाम से एक खास फीचर मिलने वाला है. इस बाबत लोगों को नोटिफिकेशन (Notification) मिलने शुरू हो गए हैं.

क्या है Twitter Spaces?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब आप ट्विटर में खास Twitter Spaces भी देखेंगे. Twitter Spaces दरअसल ऑडियो मैसेज ही है. यानी अब आप सिर्फ Text, Photo और Video ही नहीं बल्कि ऑडियो के जरिए भी ट्वीट कर सकेंगे. माइक्रोब्लॉगिंग ऐप में ऑडियो चैट भी कर सकेंगे.

Clubhouse को कॉपी करने की है तैयारी
जानकारों का कहना है कि इन दिनों अमेरिका में Clubhouse ऐप काफी पॉपुलर हो रहा है. इस ऐप में सिर्फ ऑडियो क्लिप्स ही शेयर किए जाते हैं. यानी आपको Clubhouse यूज करने के लिए टाइप करने या फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं है. बेहद कम समय में पॉपुलर हुए इस ऐप को देखते हुए ही Twitter ने नया ऑडियो फीचर लाने का फैसला किया है.

Instagram भी लाएगा ऑडियो फीचर
हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि टेक दिग्गज फेसबुक (Facebook) भी अपने Instagram App में Audio Feature लाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी इस फीचर की एडवांस टेस्टिंग कर रही है.

चीनी ऐप TikTok भी कॉपी करने को तैयार
हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि शॉर्ट वीडियो (Short Video) ऐप TikTok भी इन दिनों चीन में एक ऑडियो शेयरिंग ऐप बनाने की तैयारी कर रहा है. हालांकि की TikTok ने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पंजाब में बड़े सिख धर्मगुरु की हत्या की साजिश के आरोप में 2 गिरफ्तार, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
Next post Samsung Galaxy Note 10 Lite अब हुआ इतना सस्ता, होगा नहीं यकीन
error: Content is protected !!