May 7, 2024

वैक्सीनेशन के लिए इन फर्जी COWIN App को न करें डाउनलोड, लग सकती है चपत


नई दिल्ली. कोरोना महामारी का भयावह दौर जारी है.  वैक्सीन लगवाकर कोरोना महामारी से निपटा जा सकता है. इसी का फायदा साइबर क्रिमिनल उठा रहे हैं. वह वैक्सीन के नाम पर लोगों से फर्जीवाड़ा कर रहे हैं.  वैक्सीन लगवाने के लिए आपको डिजिटल रजिस्ट्रेशन कराना होता है. रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको संबंधित शहर में उपलब्ध स्लॉट दिखाई देते हैं. स्लॉट मिलने पर ही आपका रजिस्ट्रेशन होता है. मौजूदा समय में वैक्सीन को लेकर जल्द स्लॉट मिलने में मुश्किल आ रही है. साइबर क्रिमिनल के लिए लोगों की इसी विवश्ता का फायदा उठाकर लोगों को ठग रहे हैं.

साइबर क्रिमिनल नकली APK फाइल्स के जरिए लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने का झांसा दे रहे हैं. ऐसे में भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने लोगों को नकली CoWin वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप के बारे में सतर्क कर नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया कि लोगों की जल्दबाजी को देखते हुए फ्रॉडस्टर्स SMS के जरिए 5 लिंक में से किसी भी एक लिंक पर दिए गए APK फाइल को डाउनलोड करने को बोलते हैं, जो की आपकी प्राइवेसी को हैक करने की कोशिश करते हैं.

इन APK App को न करें डाउनलोड
APK ऐप बेहद ही खतरनाक साबित हो रहा है. हैकर्स द्वारा भेजे गए SMS पर भूलकर भी विश्वास ना करें. अगर आप ऐसा करते हैं, तो यह APK ऐप अपने आप आपके सारे कॉन्टेक्ट्स को APK को इनस्टॉल करने के लिए SMS भेज देता है. इसके जरिए आपके फोन का सारा डाटा भी छीन लिया जा सकता है. फ्रॉडस्टर्स आपको >> Covid-19.apk, >> Vaci__Regis.apk, >> MyVaccin_v2.apk, >> Cov-Regis.apk, >> Vccin-Apply.apk इन APK लिंक्स के जरिए फुसला सकते हैं. इसलिए इन ऐप्स को कभी भी भूल कर भी डाउनलोड न करे.

CERT-In ने पाया कि ये ऐप्स जिस स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो रही हैं, उसके कांटैक्ट लिस्ट के लोगों को भी इसे डाउनलोड करने के लिए एसएमएस कर रही हैं. नियामक ने लोगों से इस ऐप द्वारा मांगी गई मंजूरी को अप्रूव करने से चेताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इन यूजर्स को मिलेगा Free टॉकटाइम
Next post Virender Sehwag ने की Shahrukh Khan की जमकर तारीफ, कहा- शाहरुख युवा किरोन पोलार्ड की याद दिलाते हैं
error: Content is protected !!