May 2, 2024

ज़मीन विवाद के चलते युवक से मारपीट, दो पक्ष के लोगों ने तोरवा थाने में मचाया हंगामा, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. जमीन विवाद को लेकर तोरवा क्षेत्र में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। घटना के बाद बारी बारी दोनों पक्ष के  युवक तोरवा थाने में एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराने को लेकर धमकी चमकी देने लगे। थाने में तैनात कर्मचारियों से युवक बहस भी करने लगे। किसी तरह पुलिस कर्मचारियों ने थाने से भीड़ को शांत कराया और मामला दर्ज कर लिया है।
घटना सोमवार शाम सात बजे की हैं। तोरवा थाने में वाहन क्रमांक सीजी एएच 0633 में कुछ युवक आए और कार में तोड़फोड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने लिए पुलिस पर दबाव रहे थे। इसी दौरान एक युवक घायल अवस्था में थाने पहुंचा और जमीन विवाद के कारण उसने थाने में मौजूद युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया। देखते ही देखते दोनों पक्ष के युवक थाने पहुंच गए एक दूसरे पर मामला दर्ज कराने के नाम पर  हंगामा करने लगे। इस बीच पुलिस कर्मचारियों की बात कोई सुन नही रहा था। घटना की सूचना पाकर थाने पहुंचे टी आई ने मोर्चा संभाला और मामले में एक पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज जांच में जुट गए है। मारपीट में गंभीर रूप घायल युवक को परिजनों ने अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया है।

घटना के संबध में विस्तृत प्रतिक्षित हैं।  जमीन के कारोबार से जुड़े लोगों का हौसला इतना बुलंद है, कानून व्यवस्था का जरा भी उन्हें भय नहीं है। थाने परिसर में भी ये लोग एक दूसरे को खुलेआम धमकी दे रहे थे, पुलिस के कार्य में बाधा डाल रहे थे। बिना जांच पड़ताल के अपराध दर्ज करने और बिना अनुमति थानेदार के कक्ष तक लोग घुस रहे थे। पुलिस सारी गतिविधियों पर गौर करते हुए जांच करवाई जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने किया ‘विदर्भ के धार्मिक त्यौहार एवं लोककलाएं’ पुस्तक का लोकार्पण
Next post हर रोज सुबह उठकर करें ये 1 आसन, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
error: Content is protected !!