May 31, 2024

मथुरा दर्शन करने जा रही बुजुर्ग दूसरी ट्रेन में चढ़कर उतरते समय गिरी, आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल

बिलासपुर. गाडी सं 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस प्लेटफार्म सं 03 पर समय 13.45 बजे आने के बाद अपने गनतब्य के लिए समय 13.58 बजे रवाना होने लगी lउसी समय एक बुजुर्ग महिला उतरने के प्रयास में प्लेटफार्म पर गिर गई lउक्त महिला को गिरते देखकर कोच के अन्य यात्रियो द्वारा गाड़ी का चैन खिचे, एसीपी होने पर प्लेटफार्म डयूटी पर तैनात बल सदस्य आरक्षक विजय सिंह तत्काल गिरे हुए महिला यात्री के पास पहुॅचे और बुजुर्ग महिला यात्री से नाम व पता पुछने पर नाम कमला बाई शर्मा उम्र 70 वर्ष निवासी रतनपुर नवागॉव थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग. का निवासी बतायी, उनकी टिकट गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस में पीएनआर न.6202994045 कोरबा से मथुरा तक एस/9 बर्थ न.60 थी रतनपुर का होने के कारण बिलासपुर से चढ़ने वाली थीl और वे ग्रुप के साथ मथुरा दर्शन करने जा रहे थे। पुरी-बलसाड़ गाड़ी पहले आने से उक्त महिला यात्री ने बथरूम करने के टायलेट गयी थी उसी दौरान गाड़ी खुलने लगी lजिसे चलती गाड़ी से उतरने के प्रयास में गिरने से दाहिना पैर के घुटने में चोट लगी। इसकी सूचना डिप्टी एसएस बिलासपुर को सूचना दी गईl और स्टेशन मास्टर एम्बुलेंस बुलवाकर उक्त बुजुर्ग महिला यात्री को रेलवे अस्पताल बिलासपुर ले गये, साथ में सउनि.एस.उरॉव व महिला आरक्षक सपना गये, और उनको आपातकालिन में रेलवे डाक्टर द्वारा प्रथम उपचार किए। महिला यात्री के साथ बिलासपुर के संतोष तिवारी निवासी शुभम विहार मोन. 9406215786 भी थे उनके परिवार भी मथुरा दर्शन करने जा रहे हैं lबुजुर्ग महिला गिर जाने से वे रूक गये। घटना कीे सूचना महिला यात्री का भाई ज्ञानेश्वर पाण्डेय पुलिस विभाग से सेवानिवृति हो गये हैं (मो.न. 9303674943) जोड़ा पारा बिलासपुर भी रेलवे अस्पताल पहुॅच गये, रेलवे डाक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए सिम्स रिफर किए और परिवार वालो को सलाह दिए कि आपलोग किसी भी अस्पताल में एक्सरे करा सकते बताये। एसीपी ठीक होने के बाद गाड़ी समय 14.04 बजे आगे के लिए रवाना हुई डिप्टी एसएस डायरी इंट्री न. 461 है। किसी प्रकार का अपराधिक घटना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विश्व पर्यावरण दिवस : एमवीके पॉवर प्लांट में पौधरोपण कर मनाया गया पर्यावरण दिवस
Next post विश्व पर्यावरण दिवस : SECR में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता का हुआ आयोजन
error: Content is protected !!