May 12, 2024

वनाधिकार : उड़ता पंचायत में किसान सभा ने किया प्रदर्शन

कोरबा. वनभूमि पर कई पीढ़ियों से काबिज ग्रामीणों को पट्टा देने की मांग करते हुए छत्तीसगढ़ किसान सभा ने यहां उड़ता पंचायत पर प्रदर्शन किया तथा सरपंच को वनाधिकार पट्टा के लिए आवेदन सौंपा। वनाधिकार की प्रक्रिया शीघ्र पूरी न होने पर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना देने की भी चेतावनी दी है।
छत्तीसगढ़ किसान सभा के जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर तथा सचिव प्रशांत झा, ने बताया कि कोरबा जिले में बड़ी संख्या में आदिवासी पीढ़ियों से वनभूमि पर काबिज होकर कृषि कार्य कर रहे हैं, लेकिन इन लोगों के पास वनाधिकार पट्टा नही होने के कारण वे सरकारी कृषि योजनाओं के लाभ से बंचित है और अपनी फसल को सहकारी सोसायटी में नही बेच पाते हैं। इससे वे बाजार में बिचौलियों के हाथों औने-पौने दामों में अपनी फसल बेचने के लिए मजबूर है। उड़ता पंचायत में भी वनाधिकार के 200 से ज्यादा प्रकरण हैं, लेकिन इन आदिवासी परिवारों को वनाधिकार देने की कोई पहलकदमी आज तक प्रशासन ने नहीं की है, उल्टे उन्हें काबिज वनभूमि से बेदखल करने की कोशिशें जारी हैं।
किसान सभा के नेता दीपक साहू, जय कौशिक, मान सिंह, हेम सिंह आदि के नेतृत्व में मान सिंह कंवर, मोहन, इतवार, उत्तम, उमेद, संतराम, कल्याण, अन्दीराम, तिरित राम, शिवराज सिंह, विष्णु प्रसाद, सुरेश सिंह, सुरित राम, पानु राम आदि ने उड़ता ग्राम पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा वनाधिकार के ज्ञापन सौंपकर सरपंच से पावती प्राप्त की। सरपंच मीना कंवर ने ग्रामीणों की मांगों का समर्थन करते हुए इस मुद्दे पर ग्राम सभा आहूत करने का आश्वासन दिया है। किसान सभा नेताओं ने प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने पर अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारतीय संस्कृति के सभी पर्व संदेश देते हैं संसार परिवर्तनशील है, परिवर्तन से अर्जन होता है एवं जीवन का लक्ष्य आत्मज्ञान और ज्ञान सहित संसार यात्रा है : महेश अग्रवाल
Next post नारायणपुर में आदिवासियों पर लाठी चार्ज की निंदा की माकपा ने, कहा-आदिवासी अधिकारों को मान्यता दें सरकार
error: Content is protected !!