May 3, 2024

गूगल ने लॉन्च किया ये फीचर, अब हटवा सकेंगे अपनी निजी जानकारियां

अगर आप गूगल पर अपनी पर्सनल डिटेल दिखने से परेशान हैं तो अब आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. आप गूगल से शिकायत करके अपनी पर्सनल डिटेल हटवा सकते हैं. इसके लिए गूगल ने अपने यूजर्स के लिए पॉलिसी जारी कर दी है.

गूगल के पॉलिसी हेड ने दी जानकारी

गूगल के पॉलिसी हेड Michelle Chang ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जब आप गूगल (Google) पर अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस या घर का पता सर्च करते हैं, तो कई बार आपको यह जानकारी वहां मिल जाती है. काफी लोगों का मानना है कि निजी जानकारियां पब्लिक प्लेटफॉर्म पर मौजूद होना ठीक नहीं है. यह प्राइवेसी के लिए खतरा है.

यूजर्स के लिए पेश किया ये नया फीचर

इसे देखते हुए गूगल (Google) ने अब अपने यूजर्स को ये निजी जानकारियां हटवाने का विकल्प प्रदान करने का फैसला किया है. इसके तहत आप गूगल को कंप्लेंट करके अपनी फोटो, ई-मेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर को हटवाने का आग्रह कर सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल के हेल्पलाइन ई-मेल आईडी पर ईमेल करना होगा.

निजी जानकारी हटवा सकेंगे यूजर्स

यूजर की ओर से रिक्वेस्ट मिलने के बाद गूगल (Google) उस आग्रह का रिव्यू करेगा. इसके बाद यूजर की रिक्वेस्ट के अनुसार उसकी पर्सनल डिटेल गूगल प्लेटफॉर्म से हटा दी जाएगी. हालांकि ऐसा करने के बावजूद यह जानकारियां दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद रह सकती हैं. जिसे हटवाने के लिए आपको उस प्लेटफार्म के कंप्लेंट आईडी पर शिकायत करनी होगी. इसके बाद ही वहां से भी जानकारी हटाई जा सकेगी.

गिनी-चुनी जानकारियों को हटवाएगा गूगल

गूगल (Google) ने स्पष्ट किया है कि वह केवल ऐसी जानकारियों को ही हटाएगा, जिनसे यूजर को किसी तरह का फ्रॉड या नुकसान होने की आशंका हो. बाकी जानकारियों को वह अपने प्लेटफार्म पर यथावत रहने देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पंखे की कीमत में गर्मी भगाएगा ये शानदार AC, जानें प्राइज
Next post आज लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, सभी राशियों पर होगा असर, जानें अपना हाल
error: Content is protected !!