May 18, 2024

Google Photos : फ्री सुविधा खत्म होने के बावजूद इन Tricks से Free में करें यूज


नई दिल्ली. अब तक तो आप जान ही गए होंगे कि Google Photos स्टोरेज की फ्री सुविधा आज से खत्म हो रही है. नई पॉलिसी के अनुसार Gmail अकाउंट खोलने पर आपको जो 15जीबी की फ्री स्टोरेज मिलती है, इसी में Google Photos की स्टोरेज भी शामिल होगी. अब आपको Google Photos के लिए स्टोरेज मैनेजमेंट सही से करने की जरूरत है. इसके लेकर कंपनी ने कई प्लान पेश किए हैं. सब्सक्रिप्शन लेकर आप Google Photos के लिए स्पेस खरीद सकते हैं. ये आम यूजर्स के लिए एक अतिरिक्त खर्च होगा. आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप 1 जून के बाद भी Google Photos को फ्री में यूज कर सकते हैं.

Auto बैकअप को बंद करें
फोटो के ऑटो बैकअप को सबसे पहले आप बंद कर दें. इसमें WhatsApp, टेलीग्राम वैगरह के फोटो भी गूगल पर स्टोर होते रहते हैं इसे ऑफ कर दें. आप महीने में एक बार गूगल फोटोज पर जाकर मैन्युअली सेलेक्ट कर सकते हैं किस फोटो का बैकअप करना है और किसका नहीं.

गैर जरूरी फाइल को हटाएं
नई पॉलिसी के प्रभावी होने से पहले जांचे कि कौन सी गैर जरूरी मेल है जिन्हें आप हटा सकते हैं. नई स्थिति में जीमेल के लिए मिलने वाला 15 जीबी स्पेस गूगल फोटोज और जीमेल के साथ शेयर करना होगा. ऐसे में जो डॉक्यूमेंटस, मेल काम के नहीं है उन्हें हटाएं. इससे आपके पास काफी स्पेस बच सकता है.

Gmail स्पैम को क्लियर कर दें
Gmail पर कई तरह के मेल्स आते रहते हैं. इसपर स्पैम मेल्स भी काफी आते हैं. ज्यादा स्पैम मेल्स आने पर ये काफी स्टोरेज ले लेते हैं. इसके लिए आप Gmail स्पैम मेल्स को क्लियर कर सकते हैं. मेल्स की फ्रीक्वेंसी के आधार पर आप 2-3GB एक्सट्रा बचा सकते हैं.

Google Drive
Google Drive भी काफी स्टोरेज लेता है. इस वजह से आप Google Drive को एक बार चेक कर लें. अगर आपने किसी बड़े साइज के फाइल को इस पर रखा है जिसका कोई यूज नहीं है तो आप उसे डिलीट करके काफी स्टोरेज बचा सकते हैं.

धुंधली और डुप्लीकेट Photo को हटाएं
अपनी Google Photo लाइब्रेरी को एक बार विजिट करें. देखें कौन सी फोटो धुंधली है. कौन सी फोटो डुप्लीकेट है. इन Photos को हटाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VI के सबसे सस्ते प्लान, प्रतिदिन 9 रुपये से कम का आएगा खर्चा और मिलेंगी ये सारी सुविधा
Next post सेफ तोड़कर KRK के घर से सारा माल उड़ा ले गए चोर, कमाल खान ने बॉलीवुड के इस खान पर जताया शक
error: Content is protected !!