देश का नाम रोशन करने वाले मिल्खा सिंह को दिल से नमन : अरविन्द शुक्ला


बिलासपुर. मिल्खा सिंह के देहांत के उपरांत बिलासपुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने उनको नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मिल्खा सिंह जिनके माता पिता को पाकिस्तान में बँटवारे के समय में मार दिया गया और वो भाग कर भारत आए। भारत आकर जूते पोलिश किए, स्टेशन में कूली का काम किया। ख़ाना चुराने के आरोप में जेल गए। बहन ने अपने गहने बेचकर ज़मानत करवाई, 4 बार के प्रयास से सेना में भर्ती हुए। सेना की तरफ़ से एथलीट बने। पाकिस्तान में पाकिस्तान के ही अब्दुल ख़ालिक़ को हराया और उनकी रफ़्तार देख कर पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल अयूब ख़ान ने उन्हें नाम दिया “फ़्लाइंग सिख” और फिर ज़िंदगी भर उन्हें पूरी दुनिया ने “फ़्लाइंग सिख” के नाम से पुकारा।


जब उनके विदेशी competent महँगे और हल्के जूते पहनकर, हाई प्रोटीन डाइयट लेकर इंटर्नैशनल स्टैंडर्ड के ट्रैक पर प्रैक्टिस करते थे तब मिल्खा सिंह नंगे पैर दौड़ा करते थे। फ़्लाइइंग सिख को उनके इतने अभावों के बावजूद इतना शानदार कैरियर बनाने और देश का नाम रोशन करने के लिए दिल से सलाम। फ़रहान अख़्तर को भी धन्यवाद, जिसने इस पीढ़ी के करोड़ों लोगों मिल्खा सिंह के संघर्ष और उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!