May 8, 2024

कलेक्टर ने जनदर्शन में लोगों की सुनी समस्याएं

बिलासपुर.  कलेक्टर  सौरभ कुमार ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने आम नागरिकों की समस्याओं और आवश्यकताओं को गंभीरता से सुनकर उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनदर्शन में आज राशन कार्ड, पेंशन, आवास, राशन, पानी की समस्या, रोजगार सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात कर लगभग 110 आवेदन दिए।
जनदर्शन में शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय बिलासपुर में कलेक्टर दर पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने बताया कि वे महाविद्यालय में लगभग 10 वर्षों से कार्यरत होने के बाद भी नियमित वेतनमान नहीं मिल रहा है। सभी कर्मचारियों ने नियमित वेतनमान दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। विकास नगर निवासी श्री संजय साहू ने नगर निगम के नल से गंदे पानी आने की शिकायत की। इस पर नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। शांति नगर निवासी श्रीमती नीलिमा जॉन ने बताया कि ग्राम अमेरी में उनकी पैतृक भूमि है, जिस पर कुछ लोगों द्वारा फेंसिंग तार को काटकर कब्जा किया जा रहा है और जबरदस्ती तोड़-फोड़ किया जा रहा है। कलेक्टर ने इस पर कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक को भेजकर इसे टीएल में पंजी किया गया। शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा में पूर्व में कार्यरत शिक्षकों ने विद्यालय में कार्यकाल की अवधि बढ़ाने का निवेदन करते हुए बताया कि उनका कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हो गया है और विद्यालय में अभी भी शिक्षकों की आवश्यकता है। कलेक्टर ने इस प्रकरण को टीएल में लेते हुए समाज कल्याण विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सेमरा निवासी श्रीमती परदेशीन बाई ने मार्च, अप्रैल एवं मई माह का राशन नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर कार्यवाही हेतु खाद्य शाखा को भेजा गया। ग्राम जौकी निवासी श्री मनहरण साहू एवं मंगला निवासी श्रीमती कमला देवी मेश्राम ने वृद्धा पेंशन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इस हेतु नगर निगम को कार्यवाही हेतु भेजा गया। ग्राम पंचायत रमतला के ग्रामीणों ने पानी की समस्या, सी.सी. रोड एवं बाउंड्रीवाल की आवश्यकता सहित गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को निर्देशित किया। मन्नाडोल निवासी राजू रजक ने बस्ती में पीने का पानी घर तक नहीं पहुंचने की जानकारी दी। कलेक्टर ने इस समस्या के निराकरण के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया। अरविंद नगर सरकण्डा निवासी श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि अरविंद नगर में स्ट्रीट लाईट नहीं होने कारण रात में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने विद्युत पोल में स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग की। इस समस्या के निराकरण हेतु नगर निगम को निर्देशित किया गया। बिल्हा ब्लाक के ग्राम पंचायत पेण्डरवा के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थिति जर्जर होने की जानकारी देते हुए उन्नयन कार्य स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम दारसागर के श्री कमल सिंह बैगा एवं सीमा बैगा ने विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए सीधी भर्ती में नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इस प्रकरण को टीएल में लेते हुए ट्राईबल डिपार्टमेंट को कार्यवाही हेतु भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सूर्यवंशी समाज एक शिक्षित संगठित समाज: अटल श्रीवास्तव
Next post समृद्धि और खुशहाली का आधार बन रहे गोठान
error: Content is protected !!