May 13, 2024

आइस्ड ए थान 2022 कांफ्रेंस एंड अवार्ड्स नाइट का गोवा में भव्य समापन

अनिल बेदाग/आइस्ड ए थान 2022, डॉक्टरों, दंत चिकित्सकों, त्वचा विशेषज्ञों, सर्जन के लिए तीन दिवसीय मेगा इवेंट, अवार्ड नाइट के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत, सांसद डॉ. थोल थिरुमावलवन, गायक हेमासर देसाई, डॉ. वी के स्वामी, निदेशक, आइस्ड ए थॉन ने विजेताओं को सम्मानित किया। तीन दिवसीय आइस्ड ए थान 2022 सम्मेलन और कार्यशाला का उद्घाटन सांसद डॉ. थोल थिरुमावलवन ने किया। डॉ थोल थिरुमावलवन उभरते हुए विषयों में से एक के रूप में फोरेंसिक और फोरेंसिक ओडोनटोलॉजी को बढ़ावा देने में सक्रिय हैं। इसका जिक्र उन्होंने संसद में अपने भाषण में भी किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ वीके स्वामी, निशा शर्मा, प्रोफेसर गुना चंद्रन, डॉ वी मुरुगदास, डॉ एजाज पाशा केएम, डॉ चहल, डॉ विद्या हरि अय्यर, डॉ अक्षता शेट्टी, डॉ अरुण श्रीनिवासन डॉक्टर शोर्य शर्मा,  डॉ वी आर रवि, डॉ. मिली अर्पण शा, डॉ. कंचन के.मिश्रा, डॉ प्रशांत त्रिपाठी  थे ।  आइस्ड ए थान अपनी तरह का पहला, फोरेंसिक ओडोन्टोलॉजी, मेडिको-लीगल एंड इमरजेंसी एंड ज्यूरिसप्रुडेंस, फेशियल एस्थेटिक्स, कॉस्मेटोलॉजी, ट्राइकोलॉजी, इम्प्लांटोलॉजी, लेजरोलॉजी, स्टेमसेल, रीजनरेटिव मेडिसिन और ऑन्कोलॉजी जैसे उभरते विषयों पर एक सफल सम्मेलन साबित हुआ।
पुरस्कार रात के लिए बधाई डॉ. अश्विन हिरेमठ, डॉ. प्रणव राजा गोपाल थे डॉ मोनोगना कोल्ली, डॉ गायत्री राव कोंथम, डॉ चर्च ऑल्विन राज, डॉ सौरभ परजाने, डॉ काजोल बोर्गे, डॉ रानी प्रिया, डॉ श्वेता कोंगी, डॉ नोएल फ्रांसिस, डॉ शोभा, डॉ धीरज नाइक , डॉ. मोनिशा, डॉ. विग्नेश शर्मा, डॉ. अब्दुल रहीम अकबर डॉ.विलम जॉन, डॉ. शुभांगी वी. आर्य, डॉ. गीताप्रिया, डॉ. नीलिमा रेड्डी, डॉ. रामू.के., डॉ.रोकेश कन्ना, डॉ. हरिहरन, डॉ. नंदिता अन्नाद कुमार, डॉ. निरंजन चक्रवर्ती, डॉ. श्रीनाथ, डॉ. कल्पना, डॉ. अकील परविल सुब्रमण्यम, डॉ विद्या हरि अय्यर, डॉ अनुराग राणा, डॉ श्रद्धा शर्मा, डॉ जय चामले, डॉ नेहा यादव, डॉ कपिल शर्मा, डॉ लवलीना, डॉ नायडू, डॉ मोहम्मद जसूर, डॉ अजिंस टा डॉ अथिरा , डॉ अर्णव मल्होत्रा, डॉ संजय मल्होत्रा, डॉ अर्शिया मर्चेंट, डॉ यसुरत्नम। डूड्डू, डॉ मौनिका डी, डॉ के अखिलेश, डॉ हरीश वारन, डॉ संगीत स्टीफन, डॉ विनोदिनी, डॉ हरि हरन, डॉ. मुहम्मद जसूर, डॉ कहकशन जबीन, डॉ. के अभिरामी, डॉ. प्रशांत त्रिपाठी, डॉ. पूजा त्रिपाठी, डॉ. जय कुमार चामले, डॉ. चेतन शर्मा, डॉ. निदा सैयद, डॉ. सुश्री मधुश्री, डॉ. पेनागंती सिन्हाद्री नायडू, डॉ. सरवण कुमार, डॉ. शेख आसिया सुल्ताना, जेकेकेएन डेंटल कॉलेज, डॉ. साजिद टी हुसैन, डॉ. सुनयना मणिपाल को चिकित्सा सेवा में विभिन्न उपलब्धियों के लिए कुमार को विभिन्न श्रेणी के लिए सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि “सबसे पहले मैं देश भर से गोवा आए डॉक्टर को बधाई देना चाहता हूं, आप देश के विभिन्न हिस्सों से आए और तीन दिनों तक सम्मेलन में शामिल हुए। आप सभी मैंने एक-दूसरे के साथ कुछ नया सीखा और साझा किया। मैं पूरी टीम को पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए बधाई देता हूं। इस आयोजन के मुख्य आयोजक आइस्ड ए थॉन के निदेशक डॉ. वी के स्वामी ने कहा कि आइस्ड ए थॉन एक बहुत ही सफल आयोजन साबित हुआ। हम उन सभी लोगों का सम्मान करते हैं जो पूरे देश से आए हैं। गायक हेमासर देसाई ने अपने लोकप्रिय गीत से इस आयोजन की शाम को बेहद खास बना दिया और आइस्ड ए थान 2022 को अविस्मरणीय कार्यक्रम बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डांस, म्यूज़िक, एक्शन व इमोशन का जबरदस्त मिश्रण है फ़िल्म “देहाती डिस्को” : मनोज शर्मा
Next post दंगे फैलाने में माहिर भारतीय जनता पार्टी आखिर धरना प्रदर्शन की जानकारी देने में क्यों घबरा रही है, भाजपा नेता नौटंकी बंद करे : कांग्रेस
error: Content is protected !!