May 2, 2024

रमन सिंह को चेहरा पढ़ने का हुनर आता तो भाजपा 15 सीट में नही सिमटती


रायपुर.भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि डॉ रमन सिंह को चेहरा पढ़ना आता तो भाजपा 15 सीट में नहीं सिमटती। आरएसएस और भाजपा 15 साल तक डॉ. रमन सिंह के दाग़दार चेहरा को चमकदार बनाने में लगे रहे, सरकारी खजाने का बंदरबाट कर झूठी वाहवाही लूटने विज्ञापनबाजी करते रहे है। लेकिन रमन सिंह के दाग़दार चेहरा के बनावटी चमक को छत्तीसगढ़ की जनता पहचान गई। 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने रमन सिंह के चेहरे को नकार दिया और भाजपा को 15 सीट में समेट दिया। अब भाजपा भी रमन सिंह के चेहरे से किनारा कर ली है। यदि रमन सिंह अपने सरकार के जनविरोधी, किसान विरोधी, महिला विरोधी, युवा विरोधी नीति अफसरशाही से प्रताड़ित पीड़ित, किसानों, मजदूरों, बेरोजगार युवाओं, आदिवासी जनजाति पिछड़ा वर्ग, महिलाओं के मायूस चेहरा को पढ़ लेते तो भाजपा की ऐसी दुर्गति नही होती। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के पौने 3 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ नई ऊंचाइयों को छू रहा है किसानों का कर्जा माफी, बिजली बिल हाफ, सिंचाई कर माफ, धान की कीमत 2500 रु प्रति क्विंटल,52 वनोपज की समर्थन मूल्य में खरीदी, तेंदूपत्ता का मानकदर 4000 रू. प्रति बोरा मिल रहा है, रमन सरकार के दौरान निर्दोष आदिवासियों को जेल में बंद किया गया था ऐसे 718 प्रकरण में 918 आदिवासियों को जेल से मुक्ति मिली है। 14580 शिक्षकों की भर्ती, आंगनबाड़ी मितानिन कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढोत्तरी, छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति परंपरा तीज त्योहारों को पुनर्जीवित करने का काम किया जा रहा है। ऐसे में स्वाभविक बात है 15 साल तक छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के विरोधी रहे रमन भाजपा को तकलीफ होना ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम : गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को अटल श्रीवास्तव ने ढोकरा शिल्प स्मृति चिन्ह भेंट किया
Next post मुख्यमंत्री निवास में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
error: Content is protected !!