May 18, 2024

खबर का असर : बेरियर चौक स्थित किराना दुकान हुआ सील

File Photo

चांपा. लाकडाउन की घोषणा होते ही जमाखोरी और कालाबाजारी करने वाले थोक व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू । कल शाम बेरियर चौक स्थित एक किराना व्यापारी के दुकान को अनुविभागीय दंडाधिकारी चांपा के निर्देश पर सील कर दिया गया। कुछ लोगों का कहना है कि गुटखा और गुड़ाखु से भरी गाड़ी उक्त दूकान के सामने खड़ी देखी गई थी। उसके कुछ देर बाद दो तीन गाड़ियों मे अधिकारी आए जिनके साथ दुकानदार की कहासुनी हुई और फिर उक्त दुकान को अधिकारियों ने शील कर दिया। कुछ लोगों का कहना है कि कि उक्त दुकानदार द्वारा 25 रुपये का गुड़ाखू को 50 रुपये में बेचा जा रहा था । जिसकी शिकायत एस डी एम महोदय से की गई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए उक्त कार्यवाही की गई है। इस घटना की सूचना जैसे ही अन्य थोक व्यापारियों को हुई उनमें हड़कंप मच गया । और आनन फानन मे अपनी दुकानें बंद कर कार्यवाही से बचने का प्रयास किया । प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही का लोग प्रशंसा कर रहे है । ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व ही चंदन केसरी ने “गुटखा की कालाबाजारी शुरू, थोक व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई करे प्रशासन” शीर्षक से समाचार प्रसारित किया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोदी सरकार ने गुजरात की कम्पनी को फायदा पहुँचाने खरीदी घटिया वेंटिलेटर
Next post शुगर के मरीजों के लिए हरी मिर्च, तो मोटे लोगों के लिए लाल मिर्च है रामबाण, जानें दोनों में कौन सी है ज्यादा फायदेमंद
error: Content is protected !!