May 18, 2024

खंडवा के सांसद Nand Kumar Chauhan का दिल्ली में निधन, 11 जनवरी को कोविड-19 से हुए थे संक्रमित


नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के खंडवा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nand Kumar Singh Chauhan) का निधन हो गया है. उन्होंने मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) में सोमवार देर रात अंतिम सांस ली. नंदकुमार चौहान लंबे समय से बीमार चल रहे थे और गंभीर हालत में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. इस दौरान वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित हो गए थे.

1 महीने से दिल्ली में चल रहा था नंदकुमार चौहान का इलाज
नंदकुमार सिंह चौहान पिछले लगभग 1 महीने से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. 11 जनवरी को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के बाद उन्हें भोपाल के अस्पताल भर्ती कराया गया था, लेकिन ज्यादा सीरियस होने की वजह से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था.

शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने नंदकुमार सिंह चौहान (Nand Kumar Singh Chauhan) के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘लोकप्रिय जननेता नंदू भैया, हम सबको छोड़कर चले गए. हमारे सब प्रयास विफल हुए. नंदू भैया के रूप में बीजेपी (BJP) ने एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल संगठक, समर्पित जननेता को खो दिया. मैं व्यथित हूं. नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IND VS ENG: Mayank Agarwal की वर्कआउट फोटो पर Jimmy Neesham ने किया कमेंट, जमकर उड़ाया मजाक
Next post Gujarat Local Body Election Results 2021: स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज, बीजेपी दोहराएगी जीत?
error: Content is protected !!