May 18, 2024

आम आदमी की तरह तेल भरवाने पहुंचे मंत्री, यूं पकड़ी घपलेबाजी; रातों रात पंप हुआ सील

नई दिल्ली. गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) स्थित एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर घटतौली करना पंप मालिक को महंगा पड़ गया. यहां पर वो हुआ जो किसी ने सोचा भी नहीं था. केंद्र सरकार के फैसले के बाद देश में जहां पेट्रोल-डीजल (Deisel Petrol Price) के रेट कम हुए हैं. इसके बावजूद कई जगह की जनता अब घटतौली यानी माप से कम तेल मिलने की शिकायत से परेशान है. जब ऐसी ही परेशानी का शिकार गुजरात सरकार के पेट्रोलियम मंत्री मुकेश पटेल (Minister Mukesh Patel) हुए तो उन्होंने रातों-रात उस पंप को ही सील (Petrol Pump Seizes) करवा दिया.

अपनी गाड़ी में तेल भराने गए थे पेट्रोलियम मंत्री

जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश के पेट्रोलियम मंत्री और ओलपाड से बीजेपी विधायक मुकेश पटेल, रविवार देर रात अपने निजी वाहन में पेट्रोल भरने के लिए अपने विधान सभा क्षेत्र स्थित नियारा पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे. जिनके साथ ना तो पुलिस थी और ना ही कोई काफिला. क्योंकि वो औचक निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान जब पंप संचालक से डीजल भरने को कहा. तब उसने बताया कि पंप का मीटर बंद है, क्या ऐसे ही तेल भर दूं जब इसकी शिकायत मुकेश पटेल ने पंप के मैनेजर से की तो उसने अपने कर्मचारी का बचाव करते हुए कहा कि इसका मीटर पीछे लगा है.

औचक निरीक्षण में पकड़ी गई चोरी

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पंप की चोरी को पकड़ते हुए राज्य के पेट्रोलियम मंत्री मुकेश पटेल ने बताया कि उनकी कार के टैंक में पहले से डीजल भरा था और पंप की चोरी पकड़ने के लिए ही उन्होंने टैंक में क्षमता से अधिक डीजल भरने को कहा और इस तरह पंप मालिक की चोरी पकड़ी गई.

रातों-रात पंप हुआ सील 

इस विजिट के दौरान मंत्री मुकेश पटेल ने सबसे पहले अपनी कार में 4 हजार रुपए का डीजल भरवाया. लेकिन पंप के मीटर में पैसा और तेल की मात्रा साफ नहीं दिखाई दे रही थी. इस पर उन्होंने पंप के कर्मचारी से जवाब मांगा तो वह ठीक से कुछ नहीं बता पाया. इसके बाद मंत्री ने इस घपले बाजी की जानाकरी कलेक्टर को फोन करके दी. फौरन आपूर्ति विभाग के अधिकारी पहुंचे और पंप को रात में ही सील कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आखिर क्यों इतने ज्यादा कटकर मिलते हैं KBC में जीते रुपये, जानिए क्या है इसका गणित
Next post 24 साल की उम्र में 500 मर्दों के साथ संबंध बना चुकी है ये महिला, फिर भी पूरी नहीं हुई हसरत
error: Content is protected !!