May 7, 2024

Park में महिला पर Magpie ने मारा झपट्टा, लड़खड़ाकर जमीन पर गिरी और चली गई बच्ची की जान


सिडनी. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक पक्षी के चलते नवजात की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब बच्ची की मां उसे गोद में लेकर पार्क में टहल रही थी. दरअसल, Magpie नामक पक्षी ने अचानक महिला पर हमला (Bird Attack) बोल दिया, जिससे वह लड़खड़ाकर बच्ची के साथ गिर गई. महिला तुरंत बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.

Baby को आई थी गंभीर चोट

रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में हुई. यहां पार्क (Park) में एक महिला अपनी बच्ची को लेकर घूम रही थी. इसी दौरान एक पक्षी ने बच्ची पर झपट्टा मारा. अचानक हुए इस हमले से महिला घबरा गई और बच्ची को बचाने के चक्कर में वह जमीन पर गिर गई. महिला को तो ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन बच्ची की हालत गंभीर हो गई.

Sunday को Park में हुआ हादसा 

महिला आनन-फानन में अपनी बच्ची को लेकर Queensland Children’s Hospital पहुंची, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. कुछ समय तक डॉक्टरों ने बच्ची को बचाने की कोशिश की, मगर बाद में उसे मृत घोषित कर दिया. ब्रिस्बेन नगर परिषद के अध्यक्ष किम मार्क्स ने बताया कि मैगपाई पक्षी ने रविवार की दोपहर बच्ची पर हमला किया था. बच्ची की मां उसे गोद में उठाकर पार्क में घूम रही थी, तभी यह घटना हुई.

केवल Male Magpies करते हैं हमला

किम मार्क्स ने बताया कि पार्क से पार्क में एक Exclusion Zone स्थापित किया गया है, जहां इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं. पार्क में चेतावनी वाली कई बोर्ड भी लगाए गए हैं और जल्द ही नए बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि लोग टहलते समय सतर्क रह सकें. वहीं, बर्डलाइफ ऑस्ट्रेलिया के सीन डूले ने कहा कि केवल मेल मैगपाई ही झपट्टा मारते हैं और उनमें से भी केवल 10% ही ऐसा करते हैं. उन्होंने कहा, ‘इस तरह के हमले तब होते हैं, जब लोग बेपरवाह हो जाते हैं’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लोक सभा में सभी पार्टियों ने जारी किया व्हिप, OBC बिल पर होगी चर्चा
Next post बच्चों में Corona से संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल, अस्पतालों में भर्ती हुए रिकॉर्ड बच्चे
error: Content is protected !!