May 7, 2024

लॉन्च होने को है Micromax का स्मार्टफोन, हर कोई खरीद सके ऐसी है इसकी कीमत, जानें Details


नई दिल्ली. आज का जमाना ‘मेक इन इंडिया’ का है. हम उन सभी प्रोडक्ट्स का प्रचार करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें हमारे देश के ही कलाकारों ने एक आकार दिया है, जिन्हें उन्होंने बनाया है. फिर चाहे वो कोई कपड़ा हो, हैन्डीक्रॉफ्ट हो या कुछ और. ऐसे में, स्मार्टफोन्स भी इस सूची का हिस्सा हो सकते हैं. माइक्रोमैक्स एक ऐसी फोन निर्माता कंपनी है जो मूल रूप से भारतीय है और पिछले 21 सालों से बिजनेस में है. लीक्स और उड़ती खबरों की मानें तो माइक्रोमैक्स अपनी ‘In’ सीरीज में, Micromax In Note 1 Pro नाम के एक डिवाइस को इस महीने लॉन्च कर सकता है. आइए देखें ये लीक्स और खबरों का क्या मानना है…

सितंबर में लॉन्च हो सकता Micromax In Note 1 Pro 

माइक्रोमैक्स ने पिछले साल नवंबर में Micromax In Note 1 को लॉन्च किया था. अब टिप्स्टर मुकुल शर्मा का ऐसा कहना है कि इस महीने माइक्रोमैक्स एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है और वो Micromax In Note 1 Pro हो सकता है. साथ ही, इस फोन के गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखे जाने के बाद इस लॉन्च की खबर को और गंभीरता से लिया जा रहा है.

कम कीमत में मिलेगा कमाल का स्मार्टफोन 

ऐसा माना जा रहा है कि माइक्रोमैक्स का यह नया स्मार्टफोन एक मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है जिसे ग्राहक आसानी से खरीद सकेंगे. गीकबेंच पर यह फोन E7748 मॉडल नंबर से लिस्टेड है और वहां पर दिए गए फीचर्स के हिसाब से मीडियाटेक MT6785 SoC से पावर्ड हो सकता है जो मीडियाटेक हेलियो G90 चिपसेट हो सकता है. गीकबेंच की मानें तो In Note 1 Pro में 4GB RAM हो सकती है और यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चल सकता है.

इस स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन है In Note 1 Pro

सभी लीक्स का यही कहना है कि जैसा कि इस स्मार्टफोन का नाम है In Note 1 Pro पिछले साल रिलीज हुए Micromax In Note 1 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. आपको बता दें In Note 1 4GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज, 48MP के मेन कैमरा के साथ एक क्वॉड कैमरा सेटअप, 16MP के सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी से लैस है. साथ ही ग्राहकों को इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक और फोन के पिछले हिस्से में फिट एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल रहा है. माइक्रोमैक्स ने आधिकारिक तौर पर तो फिलहाल कुछ नहीं कहा है. अब यह देखना है कि Micromax In Note 1 Pro के इस महीने लॉन्च होने की खबर कितनी सच्ची है और अगर ऐसा है तो इस स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी और कौनसे फीचर्स से लैस होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हर पुरुष को करनी चाहिए ये बॉडीवेट एक्सरसाइज, हैं सबसे बेस्ट
Next post Google Play Store पर अनसेफ पाए गए 19 हजार से ज्यादा Mobile Apps, आपके डाटा पर मंडरा रहा ये खतरा
error: Content is protected !!