May 11, 2024

VIDEO : भूमिनाथ महादेव मंदिर डोंगाघाट में संगीतमय रामलीला का आयोजन

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. उदई चौक कतियापारा स्थित श्री शंकर जी भूमिनाथ महादेव मंदिर डोंगाघाट में संगीतमय श्री राम कथा व रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। 26 अक्टूबर से प्रारंभ हुए रामलीला 3 नवंबर तक चलेगा। रामायण काल में क्या-क्या हुआ भगवान को कैसे संकट के दौर से गुजरना पड़ा और राज पाट की कहानी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। रोजाना शाम सात बजे से रात्रि दस बजे तक आयोजित इस भक्तिमय कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कथा सुन रहे हैं। भगवान श्री रामचंद्र का विवाह कार्यक्रम के दौरान देर रात्रि तक माताएं एवं बहनों जुटी रही।

मध्यप्रदेश रीवा की रामलीला मंडली द्वारा शानदार तरीके से भारत के आराध्य देवे भगवान श्री राम की पावन कथा वर्णन किया जा रहा है। घोर कलयुग में जहां भक्ति भाव की कमी होती जा रही है किंतु आज भी लोगों में आस्था है। पुराने जमाने में लोग राम लीला और रहस्य आदि आयोजनों को देखते सुनते थे और उसका अनु़शरण करते थे। लेकिन आज के दौर में लोग टीवी चैनल में सब कुछ देखकर मन बहला लेते थे। रामलीला एक ऐसा आयोजन है कि जिसमें भगवान राम-सीता, लक्ष्मण, हुनमान जी और लंकापति रावण की संपूर्ण भूमिका को कलाकार प्रस्तुत करते हैं। कतियापारा में चल रहे इस आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दीवाली मिलन समारोह को लेकर सद्भाव पत्रकार संघ छग की बैठक हुई
Next post श्रीवास समाज दवारा 8 नवम्बर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
error: Content is protected !!