May 7, 2024

नैला यार्ड का किया जायेगा आधुनिकीकरण

बिलासपुर.  रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर-चांपा सेक्शन के बीच नैला यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जायेगा, इस कारण नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 02 से 05 जुलाई, 2023 तक  किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही सभी गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी ।
                 इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
रद्द होने वाली गाडियां*:-
1) दिनांक 02 से 05 जुलाई, 2023 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 02 से 05 जुलाई, 2023 तक बिलासपुर एवं गेवरारोड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।  रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विभिन्न धर्मों के गुरू एकसाथ मिलकर करेंगे अंगदान का प्रचार
Next post राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने समस्त डॉक्टरों को दी बधाई
error: Content is protected !!