April 25, 2024

आज ही के दिन राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम’ की रचना की गई थी, जानें आज का इतिहास

इतिहास (History) से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 20 दिसंबर को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

20 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएं 

1757- लार्ड क्लाईव को बंगाल का गवर्नर बनाया गया.

1780- ब्रिटेन ने हालैंड के खिलाफ युद्ध की घाेषणा की.

1830- ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रिया और रूस ने  बेल्जियम को मान्यता प्रदान की.

1876- महान कवि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने राष्ट्र गीत ‘वंदे मातरम’ की रचना की.

1924- जर्मनी में एडोल्फ हिटलर की जेल से रिहाई.

1946- महात्मा गांधी श्रीरामपुर में एक महीने तक रूके.

1951- ओमान और ब्रिटेन के बीच समझौते के बाद ओमान स्वतंत्र हुआ.

1955- भारतीय गोल्फ संघ का गठन.

1956- अमेरिकामें सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बसों में होने वाले रंगभेद पर रोक लगाई जानी चाहिए.

1957- गोरख प्रसाद ने पदमुक्त होकर नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा संयोजित ‘हिंदी विश्वकोश’ का संपादन भार ग्रहण किया.

1963- जर्मनी में बर्लिन की दीवार को  पहली बार पश्चिमी बर्लिनवासियों के लिए खोला गया.

1985- तिरूपति बालाजी मंदिर में भगवान वैंकटेश्वर को 5.2 करोड रुपये की कीमत वाला हीरा जड़ित मुकुट चढ़ाया गया.

1988- संसद ने 62वें संविधान संशोधन के माध्यम से मतदान करने की आयु 21 से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी.

1990- भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर परमाणु हमले न करने पर सहमत हुए.

2007- पाकिस्तान की संघीय शरीयत अदालत ने पाकिस्तान नागरिकता अधिनियम को महिलाओं के प्रति भेदभावपूर्ण बताया.

2008- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने जमा कर्ज़ पर ब्याज दरें घटाईं. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय चुनाव पर रोक लगी. विश्व स्कूल खेलों की मेज़बानी भारत को मिली.

20 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति

  • भारत के प्रसिद्ध रसिद्ध राजनीतिज्ञ, नेता और न्यायविद गोकरननाथ मिश्र का जन्म 1871 में हुआ.
  • चैरिटा बोअर, अमेरिकी अभिनेत्री /सोप ओपेरा सितारा चैरिटा बोअर का जन्म 1922 में हुआ.
  • प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ मोतीलाल वोरा का जन्म 1928 में हुआ.
  • प्रसिद्ध साहित्यकार रॉबिन शॉ का जन्म 1936 में हुआ.
  • उत्तराखंड के आठवें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्म 1960 में हुआ.

20 दिसंबर को हुए निधन 

  • फिलिस्तीन के स्वतंत्रता आंदोलन के नेता शैख़ इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम का 1935 में निधन हुआ.
  • एक सन्त एवं समाज सुधारक संत गाडगे बाबा का 1956 में निधन हुआ.
  • भारत की आज़ादी के लिए संघर्षरत क्रांतिकारियों में से एक सोहन सिंह भकना का 1968 में निधन हुआ.
  • अमरीका के उपन्यासकार जॉन इशटाइन बक का 1968 में निधन हुआ.
  • भारत और पाकिस्‍तान युध्‍द के दौरान ले. अरविंद दीक्षित का 1971 में निधन हुआ.
  • भारतीय सिनेमा की सुन्दर व प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक नलिनी जयवंत का 2010 में निधन हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अभिषेक बच्चन की सरेआम की गई बेइज्जती, बड़े स्टार के आने पर एक्टर संग हुआ ऐसा सलूक
Next post इंडियन कोस्ट गार्ड और ATS ने पकड़ी पाकिस्तानी नाव, जानिए फिर क्या हुआ
error: Content is protected !!