April 24, 2024

सत्‍ताधारी NDA में उठे नए तेवर, BJP MP की डिमांड- ढाई साल हमारी पार्टी का CM हो

पटना. लगता है बिहार में सत्ताधारी गठबंधन जनता दल यूनाइटेड (JDU) और  भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाराज दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के सासाराम से सांसद छेदी पासवान ने नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि बिहार में सत्ता के बंटवारे का फार्मूला बदला जाना चाहिए. अब ढाई-ढाई साल का फार्मूला तय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी ने बहुत बड़ी भूल कर दी है.”

बीजेपी को कर रहे ब्लैकमेल

दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा को ब्लैकमेल और बारगेनिंग करने के लिए विवादित मुद्दे उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब जातिगत जनगणना पर केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि यह संभव नहीं है. इसके बाद भी सहयोगी पार्टी JDU इसकी मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे पर भी भाजपा को बारगेनिंग करने की कोशिश की जा रही है.

पार्टी को अलग लड़ना चाहिए था चुनाव

सांसद ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पैकेज दे दिया है, तो फिर क्यों राज्य को विशेष दर्जा की बात उठ रही है. भाजपा नेता ने विधानसभा चुनाव में JDU के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के निर्णय को पर कहा कि यह भूल थी. भाजपा को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए था.

दाऊद से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की बात छोड़िए, वे (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री बनने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं. छेदी पासवान ने बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह असफल बताते हुए कहा कि सभी जगह शराब बिक रही है. उन्होंने सत्ता के बंटवारे का फार्मूला बदलने की सलाह देते हुए कहा कि अब ढाई-ढाई साल सत्ता में रहने का फार्मूला तय होना चाहिए. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ढाई साल के बाद कुर्सी छोड़ देनी चाहिए और बाकी के ढाई साल भाजपा का मुख्यमंत्री होना चाहिए.”

प्रदेश अध्यक्ष भी कस चुके हैं तंज

इससे पहले भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी फेसबुक पोस्ट में कहा था कि बिहार को पहले से ही महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की तुलना में अधिक केंद्रीय सहायता मिल रही है. हालांकि, जायसवाल ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लैंडिंग के वक्‍त विमान के साथ हुआ हादसा, पायलट को दिया गया 85 करोड़ की वसूली का नोटिस
Next post सिद्धू ने इस नेता को कह दिया-‘गंदा अंडा’, कैप्‍टन से लेकर केजरीवाल तक के लिए बिगड़े बोल
error: Content is protected !!