May 7, 2024

अब Smartwatch में दिखेगा Live Cricket!, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली. boAt ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है. बिल्कुल नई boAt Wave Pro 47 लाइव क्रिकेट स्कोर, SpO2 सेंसर और IP67 रेटिंग जैसी सुविधाओं के साथ आती है. स्मार्टवॉच स्क्वेयर शेप डिज़ाइन में लाती है और इसकी कीमत भी काफी कम है. यह ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आती है. वॉटरप्रूफ स्मार्टवॉच के फीचर्स दिल जीत लेने वाले हैं. आइए जानते हैं boAt Wave Pro 47 की कीमत (boAt Wave Pro 47 Price In India) और फीचर्स…

boAt Wave Pro 47 Price In India

boAt Wave Pro 47 की कीमत 3,199 रुपये है और अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से खरीदने के लिए उपलब्ध है. स्मार्टवॉच में ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन हैं.

boAt Wave Pro 47 Specifications

BoAt Wave Pro 47 नामकरण भारत के स्वतंत्रता वर्ष यानी 1947 का संदर्भ है. स्मार्टवॉच में 1.69-इंच टच-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ एक चौकोर आकार का फॉर्म फैक्टर है. यह एक रंगीन स्क्रीन है जिसकी अधिकतम चमक 500 निट्स है. यह भारत केंद्रित वॉच फेस के साथ आता है और इसमें लाइव क्रिकेट स्कोर फीचर है.

boAt Wave Pro 47 में दिखेगा लाइव क्रिकेट स्कोर

इस फीचर की मदद से यूजर्स स्मार्टवॉच पर क्रिकेट मैचों का लाइव स्कोर देख सकते हैं. स्कोर सभी प्रकार के क्रिकेट मैचों जैसे ODI, T20, IPL और अन्य के लिए देखे जा सकते हैं. इसके लिए काम करने के लिए फोन को फोन से कनेक्ट होना जरूरी है. स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 सेंसर, पेडोमीटर, स्लीप ट्रैकर जैसी कई हेल्थ फीचर्स हैं और इसमें टेम्परेचर मॉनिटर भी है.

boAt Wave Pro 47 की बैटरी है दमदार

स्मार्टवॉच में कई स्पोर्ट्स मोड हैं और यह एक सेडेंटरी रिमाइंडर के साथ भी आता है. खेल मोड में चलना, दौड़ना, पाइलेट्स, कराटे, टेबल टेनिस और बहुत कुछ शामिल हैं. यह IP67 वाटर और डस्ट-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है. boAt का दावा है कि स्मार्टवॉच में एक बैटरी है जो 7 दिनों तक चल सकती है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है जो स्मार्टवॉच को 30 मिनट में 0% से 100% तक चार्ज कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जानें, स्ट्रॉबेरी सेवन करने के 5 जबरदस्त फायदे
Next post तहलका मचाने आया 25 हजार वाला सस्ता 3-in-1 लैपटॉप, डिजाइन देख मस्त हुए लोग
error: Content is protected !!