May 6, 2024

अब WFH पड़ेगा महंगा! Google कर्मचारियों की सैलरी में हो सकती है कटौती


नई दिल्ली. कोरोना काल में दुनियाभर के देशों में लॉकडाउन लागू रहा और बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम (WFH) का दौर शुरू हुआ. हालांकि अब कोरोना का असर कम होते देख ऑफिसों को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कर्मचारी अपने दफ्तर जाना शुरू कर चुके हैं. गूगल (Google) अब घर से काम (Working from Home) करने वाले कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने का फैसला ले सकता है.

अब WFH में कटेगी सैलरी!

रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी अपने कर्मचारियों को दफ्तर आकर काम करने और घर से काम करने, दोनों तरह के विकल्प दे रही है. लेकिन जिन कर्मचारियों ने स्थाई तौर पर घर से ही काम करने का फैसला लिया है, उनकी सैलरी ऑफिस आने वाले कर्मचारियों से कम हो सकती है. गूगल की ओर से कर्मचारियों को अपनी सैलरी का अंतर कैलकुलेट करने को भी कहा गया है ताकि वह खुद घर से काम या फिर दफ्तर आकर काम करने का विकल्प चुनने के लिए आजाद रहें.

इससे पहले फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) भी घर से काम करने वालों की सैलरी में कटौती (Salary Cut) का फैसला ले चुके हैं. यह कर्माचारियों की लोकेशन के आधार पर तय किया जा रहा है क्योंकि जो ऑफिस न आकर सस्ती और कम खर्च वाली जगहों पर रह रहे हैं, उनकी सैलरी में बदलाव किया गया है. गूगल भी कुछ इसी मानक के मुताबिक अपने कर्मचारियों की सैलरी तय करने जा रही है. इससे पहले कंपनी की ओर से कर्मचारियों को जीवनभर के लिए वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन भी दिया जा चुका है.

लोकेशन के आधार पर सैलरी

कंपनी का कहना है कि जो लोग ऑफिस से दूर रहते है, उनकी सैलरी में कटौती संभव है. दूसरी ओर ऑफिस के आस-पास रहने वाले कर्मचारियों को ज्यादा सैलरी दी जा सकती है. साथ ही अब अन्य कंपनियां भी नए लोगों की भर्ती के वक्त लोकेशन के मुताबिक पेमेंट देने का प्लान बना रही हैं. गूगल ने कहा कि लोकेशन के आधार पर ही सैलरी के साथ आने वाले पैकेज का आकलन किया जाएगा. साथ ही राज्य और इलाके के मुताबिक कर्मचारियों की सैलरी में फर्क जरूर देखने को मिल सकता है.

इस बारे में कर्मचारियों की सैलरी के अंतर को भी कैलकुलेट किया गया है. लोकेशन के आधार पर कर्मचारियों की सैलरी में 15 से 25 फीसदी तक का अंतर देखने को मिल सकती है. साथ ही घर से काम करने वालों की सैलरी ऑफिस जाने वाले कर्मियों की तुलना में 25 फीसदी तक कम हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Friend की Marriage में पहुंचे शख्स के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, पेड़ में फंसा जूता निकालते समय बालकनी से गिरा
Next post घोड़े की एंटीबॉडी से Indian Company बना रही कोरोना की दवा, 90 घंटे में ठीक होंगे मरीज
error: Content is protected !!