June 1, 2024

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के छठवें दिन प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य के लोक खेलों को नई पहचान एवं मंच देने के उद्देश्य से आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के छठवें दिन 100 मीटर दौड़, लंगड़ी दौड एवं लम्बी कूद खेल का आयोजन किया गया। जिसमें बिलासपुर जिले के 04 विकासखण्डों एवं 01 नगर निगम से सभी आयुवर्ग के प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
*छठवें दिन के परिणाम निम्नानुसार हैं -*
100 मीटर दौड़ (व्यक्तिगत) में 18 वर्ष महिला विकासखण्ड बिल्हा (सुलेखा)
18 वर्ष पुरूष – विकासखण्ड कोटा (शुभम यादव)
18 वर्ष से 40 वर्ष महिला विकासखण्ड कोटा (खुसरो)
18 से 40 वर्ष पुरूष – विकासखण्ड तखतपुर (मनोज कुमार यादव)
40 वर्ष से अधिक महिला
40 वर्ष से अधिक, पुरूष लंगडी दौड (समूह) लक्ष्मी पाव)
नगर निगम बिलासपुर (सुरेखा उरैहा )
विकासखण्ड तखतपुर (गिरवर प्रसाद यादव )
18 वर्ष महिला – विकासखण्ड बिल्हा (भावना उइके एवं धनेश्वरी कोरम )
18 वर्ष पुरूष विकासखण्ड कोटा (अनिकेत यादव एवं संतोष यादव )
विकासखण्ड बिल्हा ( संध्या धुरी एवं स्नेहा कश्यप ) 18 से 40 वर्ष पुरूष – विकासखण्ड कोटा (विनोद कुमार एवं रूपेश खाण्डे) 40 वर्ष से अधिक, पुरुष विकासखण्ड कोटा (मान सिंह दीवाकर एवं गणेश
18 वर्ष से 40 वर्ष महिला
40 वर्ष से अधिक, महिला – विकासखण्ड तखतपुर (मालती बाई साहू एवं गायत्री बाई साहू) लम्बी कूद ( व्यक्तिगत ) –
18 वर्ष महिला – विकासखण्ड कोटा (स्नेहा पैंकरा ) – 18 वर्ष पुरूष – विकासखण्ड कोटा (गौतम मिरे) 18 वर्ष से 40 वर्ष महिला विकासखण्ड कोटा (संजिता जगत) 18 से 40 वर्ष पुरूष – विकासखण्ड कोटा (बृजपाल ) 40 वर्ष से अधिक, महिला – नगर निगम बिलासपुर (सुरेखा उरैहा) 40 वर्ष से अधिक, पुरूष विकासखण्ड कोटा (गणेश राम ध्रुव) विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि, वार्ड क्र0 32 की पार्षद सुश्री स्वर्णा शुक्ला, पार्षद प्रतिनिधि श्री अहमद एवं श्री वसीम बक्स द्वारा प्रदाय किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक खेल विभाग श्री ए. एक्का, प्रशिक्षक श्री सुशील मिश्रा, स्कूल शिक्षा विभाग से जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रभात गुप्ते, खेल अधिकारी श्री सुशील अमलेश, वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री दिल कुमार राठौर आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता कराने में स्कूल शिक्षा विभाग के व्यायाम अनुदेशकों को विशेष योगदान रहा। कल 24 नवंबर को कबड्डी का आयोजन राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में सवेरे 10 बजे से आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भानुप्रतापपुर उपचुनाव में शामिल होने हेतु पहुंचे चरामा
Next post प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग, 30 नवम्बर तक किया जा सकता है आवदेन
error: Content is protected !!