May 4, 2024

आज ही के दिन अफगानिस्तान भारतीय साम्राज्य से अलग हुआ था, पढ़ें 26 मई का इतिहास


इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास (History) सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 26 मई को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए. इतिहास में 26 मई के दिन बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं.

अंतरिक्ष के क्षेत्र में पहले सिर्फ अमेरिका, रूस जैसे देशों का दबदबा था. इस क्षेत्र में भारत की प्रगति अप्रत्याशित थी. धीरे-धीरे भारत भी अंतरिक्ष की एक मजबूत शक्ति के तौर पर उभरा. आज का दिन भारत की अंतरिक्ष शक्ति के इतिहास में काफी अहम दिन है. इसी दिन 1999 में भारत की अंतरिक्ष रिसर्च की संस्थान इसरो ने भारत, जर्मनी और दक्षिण कोरिया के तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया था.

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-

1739- एक समय अफगानिस्तान भारत का हिस्सा हुआ करता था, लेकिन मुगल सम्राट मोहम्मद शाह ने ईरान के नादिर शाह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिससे यह भारतीय साम्राज्य से अलग हो गया.

1822- नार्वे में गिरिजाघर में आग लगने से 122 लोगों की मौत.

1926- लेबनान ने संविधान अपनाया.

1957- बम्बई (अब मुंबई) में जनता बीमा पॉलिसी की शुरूआत हुई.

1969- अपोलो 10 के अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौटे.

1973- बहरीन ने संविधान अपनाया.

1983- जापान में आए 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप से 104 लोगों की मौत.

1987- श्रीलंका ने जाफना में तमिल विद्रोहियों के खिलाफ अभियान छेड़ा.

1991- थाईलैंड में बैंकाक के निकट एक विमान हादसे में 223 लोगों की मौत.

1999- इसरो ने भारत, जर्मनी और दक्षिण कोरिया के तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया.

1999- सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 318 रन की भागीदारी का विश्व रिकार्ड बनाया.

2000- हिज्बुल्लाह ने घोषणा की कि उसके लड़ाके दक्षिणी लेबनान से चले जायेंगे.

2014- नरेन्द्र मोदी ने भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Yemen के Mayun Island पर तैयार हो रहा Mysterious Airbase, सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा; शक के घेरे में UAE
Next post छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सरकार
error: Content is protected !!