May 31, 2024

टेकारी ग्राम स्थित डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन को पंचों ने कब्जा मुक्त कराया


रायपुर. राजधानी के धरसींवा ब्लॉक के टेकारी ग्राम पंचायत के उपसरपंच आदित्य शर्मा व पंचायत के पंचगण ने सराहनीय कार्य किया है। आप को बतादें धरसींवा स्थित टेकारी ग्राम में डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन राकेश अग्रवाल द्वारा कब्जा किया जा रहा था। जिसको लेकर टेकारी ग्राम पंचायत के उपसरपंच आदित्य शर्मा व पंचायत के पंचगण द्वारा एक महीना पूर्व में कब्जा हटवाया गया था। जिसे राकेश अग्रवाल द्वारा पुनःउसी सरकारी जमीन को धन,बल और अपनी पहुँच दिखा कर फिर से कब्जा कर लिया गया था।


जिसकी जानकारी होने पर टेकारी ग्राम पंचायत के उप सरपंच और पंचगण द्वारा तहसीलदार को सरकारी जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराने हेतु ज्ञापन दिया गया था। जिस पर आज टेकारी ग्राम पंचायत के उपसरपंच,पंचगण सहित टेकारी ग्रामवासियों द्वारा आज तहसीदार के नेतृत्व में विधानसभा थाना पुलिस बल को लेकर पुन: उक्त सरकारी जमीन पर मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटवाया गया जिसको लेकर ग्रामवासियों में खुशी देखने को मिली साथ ही साथ सरकारी जमीनों को अवैध रूप से कब्जा करने वालों को एक सबक मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO – प्रेसवार्ता : बेलगहना बाजार नीलामी में जमकर किया गया भ्रष्टाचार
Next post डार्क सर्कल हटाने के लिए आंखों पर लगाएं ये चीज
error: Content is protected !!