May 31, 2024

बिलासपुर पुलिस की देर रात तक गश्त एवं चेकिंग अभियान लगातार जारी

 बिलासपुर. पुलिस द्वारा देर रात तक भीड़ भाड़ वाले स्थानों व संदेहियों की चेकिंग तथा गस्त लगातार जारी रही शहर के सभी थानों की पुलिस रात 11:00 बजे से देर रात तक सड़क पर चेकिंग करती रही । इस दौरान शहर के सभी होटल,ढाबा,बार को समय पर बंद कराया गया विशेष रुप से राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबों को समय पर बंद कराया गया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर पॉइंट लगाकर दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की बारीकी से चेकिंग की गई ढाबों के पास खड़े वाहनों की भी बारीकी से चेकिंग की गई उक्त कार्रवाई के दौरान शहर के सभी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ थाना के अलग-अलग स्थानों पर बने रहे।थाना सरकंडा एवं कोतवाली की टीम ने अरपा नदी से लगे क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया,कोनी तथा चकरभाटा की टीम हाइवे पर बनी रही,सिविल लाइन थाना की टीम मीनीबस्ती में चेकिंग की, सिरगिट्टी की टीम गणेशनगर एवं छुहियापारा में चेकिंग की,सकरी के द्वारा घुरू व अमेरी में चेकिंग अभियान चलाया गया,तोरवा द्वारा रेलवे स्टेशन,गुरुनानक चौक, देवरीखूर्द एवं ढेका में चेकिंग किया गया।
कार्यवाही के दौरान थाना सरकंडा से निगरानी तथा गुंडा बदमाशों की चेकिंग की गई।थाना सिविल लाइन में मिनी बस्ती से दो संदेही थाना लाया गया है जिन से विस्तृत पूछताछ का अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।थाना कोतवाली से मोटर व्हीकल के 07 प्रकरण दर्ज किए गए एवं गुंडा ,निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई।थाना कोनी से ढाबे में शराब पीलाये जाने की शिकायत पर 02 प्रकरण 36c के दर्ज किए गए तथा मोटर व्हीकल एक्ट के 01प्रकरण दर्ज किए गए।थाना तोरवा से मोटर व्हीकल के 10 प्रकरण दर्ज किए गए रेलवे स्टेशन चेकिंग के दौरान एक युवक से बटन चाकू बरामद किया गया जिसमे आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की जाएगी साथ ही 02 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।थाना से सिरगिट्टी से गुंडा तथा निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई एवं 02 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।थाना चकरभाटा से गुंडा व निगरानी बदमाश चेकिंग की गई।थाना तारबहार से गुंडा तथा निगरानी बदमाश चेकिंग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भूपेश मंत्रिमंडल ने एक बार फिर से जन आकांक्षाओं के अनुरूप निर्णय लिया : कांग्रेस
Next post पुलिस अधीक्षक ने बिलासा गुड़ी में ACCU के कार्यों की समीक्षा बैठक ली
error: Content is protected !!