May 1, 2024

PM मोदी ने की ओडिशा के पटायत साहू की तारीफ, जानिए क्यों हुआ ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिक्र


भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ओडिशा (Odisha) के कालाहांडी जिले के पटायत साहू (Patayat Sahu) की औषधीय पौधों का बगीचा (Medicinal Plant Garden) बनाने के लिए उनकी प्रशंसा की है.

‘मन की बात’ कार्यक्रम के 81वें एपिसोड को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘ओडिशा के कालाहांडी के नांदोल में रहने वाले पटायत साहू जी वर्षों से इस क्षेत्र में अनूठा काम कर रहे हैं. उन्होंने ढेड़ एकड़ की भूमि में औषधीय पौधे लगाए हैं. पीएम मोदी ने कहा, साहू ने इन औषधीय पौधों का लेखा-जोखा भी प्रकाशित किया है.

‘कोरोना ने बहुत कुछ सिखाया’

पीएम ने अपने संबोधन में ये भी कहा, ‘आज हमारे जीवन की स्थिति ऐसी है कि हमारे कानों में दिन में कई बार कोरोना शब्द गूंजता है. सौ साल में सबसे बड़ी वैश्विक महामारी कोविड-19 (Covid-19) ने हर देशवासी को बहुत कुछ सिखाया है. आज स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति जिज्ञासा और जागरूकता में वृद्धि हुई है. परंपरागत रूप से प्राकृतिक उत्पाद सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं जो हमारे देश में बहुतायत में उपलब्ध हैं.’

एक बगीचे में 3000 से ज्यादा मेडिसिन प्लांट्स

65 साल के पटायत साहू ने अपने घर के पीछे बनाए इस बागीचे की 1.5 एकड़ जमीन में 3,000 से ज्यादा औषधीय पौधे लगाए हैं. उन्होंने रसायनों और उर्वरकों का उपयोग किए बिना बगीचे को विकसित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शिवसेना की NCP को चेतावनी, पुणे नगरपालिका में गठबंधन नहीं हुआ तो अकेले चुनाव लड़ेंगे
Next post कैफे में टॉयलेट सीट पर लिखी थी ऐसी बात, महिला को लगा गहरा सदमा; जानें पूरा मामला
error: Content is protected !!