April 18, 2024

शिवसेना की NCP को चेतावनी, पुणे नगरपालिका में गठबंधन नहीं हुआ तो अकेले चुनाव लड़ेंगे


मुंबई. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (MVA) सरकार में दरारें धीरे-धीरे बाहर आ रही हैं. शिवसेना ने एनसीपी को चेतावनी दी है कि अगर पुणे नगरपालिका के चुनाव में दोनों पार्टियों का गठबंधन नहीं हुआ तो वह अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी.

‘गठबंधन नहीं हुआ तो अकेले चुनाव लड़ेंगे’

शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने कहा, ‘अजित पवार पुणे के गार्जियन मिनिस्टर हैं. हम उनसे और शरद पवार से पुणे नगरपालिका के चुनाव में गठबंधन करने के लिए बात करेंगे. अगर वे तैयार हो जाते हैं तो अच्छा रहेगा वरना हम चुनावी मैदान में अकेले उतरने के लिए तैयार हैं.’

‘2024 तक सीएम बने रहेंगे उद्धव ठाकरे’

संजय राउत ने कहा, ‘महा विकास आघाडी (MVA) सरकार ने 3 साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं. उद्धव ठाकरे वर्ष 2024 तक लगातार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहेंगे. अगर गुजरात के सीएम देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो फिर महाराष्ट्र के सीएम देश के पीएम क्यों नहीं बन सकते.’

‘कुछ लोगों को पतंग उड़ाने में मजा आता है’

बताते चलें कि संजय राउत अपने तीखे बयानों के लिए चर्चित हैं. उद्धव सरकार के स्थायित्व पर सवाल उठने पर भी राउत ने जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, ‘हमारी कमिटमेंट वाली सरकार है, जो 5 साल चलेगी. उद्धव जी के भाषण देने का अलग स्टाइल है. उनके बयान से अगर कोई खुश हो रहा है तो होने दीजिए. कुछ लोगों को पतंग उड़ाने में मजा आता है जबकि वो जानते हैं कि पतंग कट भी जाती है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Digvijay Singh का RSS पर विवादित बयान, बोले- नफरत का बीज बोते हैं सरस्वती शिशु मंदिर
Next post PM मोदी ने की ओडिशा के पटायत साहू की तारीफ, जानिए क्यों हुआ ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिक्र
error: Content is protected !!