May 8, 2024

Afghanistan के हाल पर फूटा Pop Star का गुस्सा : PAK-US पर साधा निशाना, ‘दोस्त’ के रूप में India की जमकर तारीफ


काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) की सबसे बड़ी पॉप स्टार आर्यना सईद (Aryana Sayeed) ने अपने मुल्क के हाल के लिए पाकिस्तान (Pakistan) को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति अशरफ गनी की भी आलोचना की है. सईद उन खुशकिस्मत लोगों में शामिल हैं, जो हिंसाग्रस्त अफगानिस्तान छोड़ने में सफल रहे. तालिबान के चंगुल से बचकर निकलीं पॉप स्टार ने भारत की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा एक दोस्त की भूमिका निभाई है.

Ashraf Ghani पर बोला हमला

आर्यना सईद (Aryana Sayeed) ने कहा कि मैं राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) से काफी नाराज हूं कि वह इस तरह देश छोड़कर भाग गए और कुछ पाकिस्तानियों के हाथों में अपना मुल्क सौंप गए. उन्होंने हमारे देश के लोगों को नीचा दिखाया है. हमारी सेना को छोटा महसूस कराया है. हम कैसे बिना किसी लीडर के लड़ाई कर सकते हैं?  उन्होंने आगे कहा, ‘15 अगस्त के दिन जब लोग अफगानिस्तान छोड़ रहे थे, राष्ट्रपति लोगों को स्पीच दे रहे थे और वादा कर रहे थे कि वह उनके साथ खड़े हैं, लेकिन कुछ ही घंटों में वह गायब हो गए’.

PAK के खिलाफ कार्रवाई की मांग

आर्यना सईद ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि तालिबान को पाकिस्तान द्वारा निर्देश दिया जा रहा है, उनके ठिकाने पाकिस्तान में हैं जहां उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है. मैं चाहती हूं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय सबसे पहले पाकिस्तान को फंड देने पर रोक लगाए, ताकि उसके पास तालिबान की मदद करने के लिए पैसा न बचे. पॉप स्टार ने इशारों-इशारों में अमेरिका पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय शक्तियां अफगानिस्तान को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गईं. मैं उन सभी सुपरपावर देशों को देखती हूं जो हमसे ये कहते थे कि इस मुल्क को हम अलकायदा और तालिबान से मुक्त कराएंगे. देश में 20 सालों तक रहने और करोड़ों डॉलर खर्च करने के बाद उन्होंने अचानक से अफगानिस्तान छोड़ने का फैसला कर लिया’.

Afghan Women की चिंता

पॉप स्टार ने कहा कि अफगानिस्तान की महिलाएं और बच्चे वह डिजर्व नहीं करते हैं, जो उनके साथ अभी हो रहा है. दुनिया को उनके बारे में सोचना चाहिए, उसे पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए, क्योंकि उसी की वजह से अफगानिस्तान पर तालिबान का राज हुआ है. पाकिस्तान की वजह से अफगानिस्तान में यह हालात हैं. तालिबान को पाकिस्तान फंड कर रहा है. पाकिस्तान में इनका बेस है, जहां सभी को ट्रेनिंग मिल रही है. अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएं.

India को कहा – Thank You

भारत की तारीफ करते हुए आर्यना सईद ने कहा कि पूरे अफगानिस्तान की ओर से, मैं भारत के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहती हूं और धन्यवाद कहना चाहती हूं. इन वर्षों में हमने महसूस किया है कि हमारे पड़ोस में एकमात्र अच्छा दोस्त भारत है. पॉप स्टार ने कहा कि भारत हमेशा हमारे लिए अच्छा रहा है. वो एक सच्चा दोस्त है. वो हमारे लोगों के लिए बहुत मददगार और दयालु रहा है, जो भारत में शरणार्थी थे. मैं अपने जीवन में जितने भी अफगानियों  से मिली हूं, जो पहले भारत में थे, उन्होंने भारतीय लोगों के बारे में बहुत अच्छी बात की है. हम सब आपके आभारी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Former British Soldier ने पहना सलवार-कमीज, बांधा स्कार्फ और Taliban को यूं चकमा देकर छोड़ दिया Kabul
Next post 1.56 सेकंड में 112mph की रफ्तार पकड़ने वाले दुनिया के सबसे तेज Roller Coaster पर हादसा, कई की टूटी हड्डियां
error: Content is protected !!