May 2, 2024

Priyanka Gandhi बोलीं- ‘UP में हो रहा लोकतंत्र का चीरहरण’, PM मोदी पर कसा तंज


लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) पर राज्य में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का हाथ है और यही वजह है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को शाबाशी और प्रमाण पत्र दे रहे हैं.

‘यूपी में लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है’

शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आरोप लगाया, ‘उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और इसके पीछे मोदी जी का हाथ है. वह यहां आकर उन्हें (सीएम योगी को) बधाई दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है. कल प्रधानमंत्री जी बनारस आए उन्होंने सबसे पहले योगी जी को प्रमाण पत्र दिया कि Covid-19 की दूसरी लहर में उन्होंने अच्छा काम किया, जबकि योगी सरकार बुरी तरह विफल साबित हुई थी.’

‘यूपी में कैसा विकासवाद?’

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश में अब विकासवाद है. उन्होंने कहा, ‘मैं पूछना चाहती हूं कि यह कैसा विकासवाद है कि जब कोरोना की दूसरी लहर चली थी तब आपने पंचायत चुनाव करवाए. उस दौरान ना जाने कितने लोग संक्रमित हुए. चुनाव में ड्यूटी करने वाले न जाने कितने अध्यापकों की Corona से मौत हुई लेकिन आपने पंचायत के चुनाव कराए क्योंकि आपने सोचा कि चुनाव के परिणाम आपके पक्ष में आएंगे, मगर परिणाम आपकी इच्छा के अनुसार नहीं आए तब जब जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव हुआ तो आपने हिंसा फैला दी.’

सरकार के खिलाफ दिया धरना

प्रियंका ने सरकार पर आरोप लगाया, ‘आपका प्रशासन, आपकी पुलिस उम्मीदवारों का अपहरण कर रही थी. नामांकन पत्र फाड़े जा रहे थे. महिला उम्मीदवारों को मारा पीटा जा रहा था. उनके कपड़े खींचे जा रहे थे. तमाम जिलों में प्रशासन सदस्यों को धमकी दे रहा था.’ इससे पहले, दोपहर में प्रियंका ने हजरतगंज पहुंचकर जीपीओ स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. उसके बाद उन्होंने सरकार के खिलाफ गांधी प्रतिमा के सामने मौन धारण करके धरना शुरू कर दिया. इसके बाद देर शाम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर किसान संगठनों के साथ बैठक करके नए कृषि कानूनों के मुद्दे पर चर्चा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Terrorists के शुभचिंतकों पर जमकर बरसे CM Yogi Adityanath, कहा- रच रहे थे बड़ी साजिश
Next post Srinagar की Jhelum नदी में चलेंगी Bus Boat, अगले महीने होगा उद्घाटन
error: Content is protected !!