May 31, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

खरीफ वर्ष 2022 की प्रगति की समीक्षा के लिए संभागीय बैठक अब न्यू सर्किट हाऊस में : कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में खरीफ वर्ष 2022 की समीक्षा एवं रबी वर्ष 2022-23 कार्यक्रम के निर्धारण के लिए 11 नवम्बर को सवेरे 10 बजे से आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक अब न्यू सर्किट हाऊस में आयोजित की जाएगी।  बैठक में बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के संभागायुक्त, पंजीयक सहकारी संस्थाएं, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, बीज निगम, अपेक्स बैंक, मण्डी बोर्ड, दुग्ध महासंघ, विद्युत वितरण कंपनी, जल संसाधन, नाबार्ड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

सर्किट कोर्ट सीटिंग कैम्प का आयोजन 14 से 18 नवम्बर तक : केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण जबलपुर न्यायपीठ जबलपुर (म.प्र.) का सर्किट कोर्ट सीटिंग कैम्प 14 नवम्बर से 18 नवम्बर तक जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। बैठक में जस्टिस श्री अखिल कुमार श्रीवास्तव शामिल होंगे।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग : राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एसएससी, बैकिंग, रेलवे, व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क परीक्षा पूर्व कोचिंग अनुबंधित निजी कोचिंग संस्था के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थी 21 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है। आवेदन पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर में जमा कर सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। 6 मई 2022 को आयोजित प्राक्चयन परीक्षा की प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों को पुनः परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है। वे प्रवेश हेतु पात्र है। निःशुल्क परीक्षा पूर्व कोचिंग में प्रतीक्षा सूची के प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। शेष रिक्त सीटों पर भर्ती प्राक्चयन परीक्षा से की जाएगी। इसके लिए अनुसूचित जाति के महिला वर्ग, अनुसूचित जनजाति के महिला एवं पुरूष वर्ग और पिछड़ा वर्ग के महिला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, साईंस कॉलेज के सामने, चांटीडीह रोड बिलासपुर के कार्यालय में कार्यालयीन समय में एवं विभागीय वेबसाईट www.bilaspur.gov.in से प्राप्त कर सकते है।

आधार लिंक करने जनजागरूकता लाने ऑडियो संगीत का विमोचन : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्थानीय जेपी वर्मा स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में चुनाव की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी लोगों ने चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया। मतदाता सूची में सभी पात्र लोगों के नाम जोड़ने सहित शत-प्रतिशत मतदान से ही सही जनप्रतितिनिधि एवं  ईमानदार सरकार के गठन का रास्ता प्रशस्त होगा, लोकतंत्र मजबूत होगा। पाठशाला के बाद स्कूल परिसर से जनजागरूकता के लिए शहर में सायकिल रैली निकाई गई। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी श्रीमती जयश्री जैन की मुख्य आतिथ्य एवं एडीएम की अध्यक्षता में कार्यशाला संपन्न हुई। मुख्य अतिथि ने वोटर आईडी में आधार लिंक करने संबंधी कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए बनाये गये ऑडियो संगीत का भी विमोचन किया। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन ने कार्यक्रम में कहा कि राज्य में अगले साल 2023 में विधानसभा का चुनाव है। सभी पात्र लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें। ऑनलाईन जुड़वाने के साथ मतदान केन्द्रों पर जाकर भी नाम जुड़वाया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया बड़ी सरल है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में केवल नाम होना पर्याप्त नहीं है। यह तभी सार्थक होगा जब आप वोट अधिकार का इस्तेमाल करें। एडीम श्री कुरूवंशी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम रहने पर ही कोई नागरिक वोटिंग कर सकता है। इसलिए पात्र व्यक्ति अभी से सुनिश्चित कर लें कि उनका नाम शामिल है अथवा नहीं। फार्म 6 में आवेदन देकर कोई भी पात्र व्यक्ति अपना नाम जुड़वा सकता है। एसडीएम श्रीकांत वर्मा ने बताया कि पहले 1 जनवरी को 18 साल पूर्ण करने वाले व्यक्ति अपना नाम जुड़वा सकते थे। साल में इसी तिथि को आधार माना जाता था। लेकिन अब 4 तिथियां निर्धारित की गई हैं। अब 1 जनवरी के साथ ही 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को 18 साल पूर्ण करने वाले व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जोड़ने आवेदन कर सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एसएल निराला ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने स्वीप अभियान की जरूरत क्यों पड़ी, इस पर प्रकाश डाला। आभार ज्ञापन उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ललिता भगत ने किया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रभारी एवं प्रोफेसर तरूण धर दीवान ने किया। इस अवसर पर जेपी वर्मा कॉलेज सहित नगर के विभिन्न कॉलेजो के एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवक सहित छात्र-छात्राएं, प्रोफेसर एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने दी दिवंगत पत्रकार के परिवार को 2 लाख की आर्थिक मदद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के दिवंगत पत्रकार मुकेश मिश्रा के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए 2 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। संचार प्रतिनिधि दुर्घटना सहायता योजना के तहत यह मदद जनसंपर्क विभाग द्वारा स्वीकृत की गई है। उप संचालक जनसंपर्क एम डी पटेल ने आज यहां जनसंपर्क कार्यालय में स्वर्गीय मुकेश मिश्रा की पत्नी श्रीमती ललिता मिश्रा को उक्त सहायता राशि के चेक प्रदान किए। इस अवसर पर उनके परिजन व पत्रकार उपस्थित थे। श्रीमती ललिता ने सहयोग के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post देव दीपावली के अवसर पर हिंदी विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षिक एवं खाद्य सामग्री का वितरण
Next post छत्तीसगढ़ के नेताओं ने जनता को पानी के लिए तरसा दिया
error: Content is protected !!