May 7, 2024

एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

उत्कर्ष योजना तहत् लिखित परीक्षा 07 मार्च को : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को वर्ष 2021-22 में राज्य के उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने हेतु 07 मार्च 2021 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लिखित चयन परीक्षा आयोजित की गई है, जिस हेतु विकासखण्ड बिल्हा, कोटा, मस्तूरी एवं तखतपुर के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर निर्धारित किया गया है। विद्यार्थी अपना रोल नम्बर, प्रवेश पत्र एवं परीक्षा केन्द्र की जानकारी संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

फीस विनियमन के तहत कार्यवाही 15 मार्च तक :  जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए पत्र जारी किया गया है कि जिले में संचालित सभी अशासकीय उ.मा.वि., हाईस्कूल, पू.मा.शा., प्राथमिक शालाओं हेतु फीस विनियमन अधिनियम 2020, 24 सितंबर 2020 को लागू किया गया है। अधिनियमन के प्रारंभ होने के 01 माह के भीतर अशासकीय विद्यालयों द्वारा फीस समिति का गठन कर समस्त कार्यवाही पूर्ण करते हुए ूूूण्ब्ळैब्भ्व्व्स्ण्प्छ वेब पोर्टल में 06 फरवरी 2021 तक रजिस्ट्रेशन किया जाना था। लेकिन अब तक विद्यालयों द्वारा जिस्ट्रेशन नहीं किया गया है। पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि 15 मार्च 2021 तक संबंधित विद्यालयों का फीस विनियमन अधिनियम 2020 के तहत् फीस गठन की समस्त कार्यवाही अनिवार्य रूप से पूर्ण करें।  सूचना के उपरांत भी अशासकीय विद्यालयों द्वारा उक्त कार्यवाही नहीं करने पर संबंधित विद्यालयों को नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए मान्यता समाप्त करने संबंधी आवश्यक कार्यवाही करते हुए संचालक, लोक शिक्षक संचालनालय को अनुमोदन हेतु प्रेषित किया जायेगा।

कृषि मास मीडिया समिति की बैठक सम्पन्न : कृषि मास मीडिया समिति की बैठक संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर कार्यालय में गूगल मीट के माध्यम से आनलाईन दोपहर 12 बजे सम्पन्न हुआ। किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारित होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये गये हैं।  आकाशवाणी बिलासपुर से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत माह मार्च 2021 में प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों में 05 मार्च को मत्स्य पालक से भेंट एवं 06 मार्च को सफल कृषक के भेंट विषय के वार्ताकार डाॅ. व्ही.के.पटेल, उप संचालक पशुचिकित्सा सेवाएं गौ.पे.म. मो.नं. 7974782273 होंगे। 07 मार्च को हमर ग्राम सभा विषय पर आकाशवाणी रायपुर से प्रसारण किया जायेगा। 8 मार्च को कृषि विभाग द्वारा बसंत कालीन गन्नों की उन्नत कास्त तकनीक के वार्ताकार डाॅ.टी.डी. पाण्डेय, प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय बिलासपुर मो.नं. 9926388328, 9 मार्च को उद्यान विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन सब्जी उत्पादन में की व्याधि की समस्या एवं उनका नियंत्रण विषय पर एवं 10 मार्च को सब्जी उत्पादक से भेंट विषय के वार्ताकार डाॅ. प्रेमशंकर तिवारी, कार्यालय सहायक कीट विज्ञान कृ.वि. केन्द्र, मुंगेली मो.नं. 8319084653 होंगे। 11 मार्च मत्स्य विभाग द्वारा रोग जनित मछलियों का उपचार, 12 मार्च को पशुपालक से भेंट एवं 13 मार्च को सफल कृषक से भेंट विषय पर श्रीमती संजुला स्वर्णकार मत्स्य निरीक्षक सकरी तखतपुर मो.नं. 9301909622 वार्ताकार होंगी। 14 मार्च हमर आकाशवाणी रायपुर से प्रसारण, 15 मार्च 2021 को कृषि विभाग ग्रीष्मकालीन मक्का की उन्नत खेती विषय पर वार्ताकार श्रीमती शिल्पा कौशिक, वि.व.विशे. कृषि विज्ञान केन्द्र बिलासपुर मो.नं. 7970002498, 16 मार्च को उद्यान विभाग लाख की उत्पादन तकनीक एवं 17 मार्च महिला कृषक से भेंट पर श्री एम.एस.उर्रे, वि.व.विशे. कृषि विज्ञान केन्द्र कटघोरा, मो.नं. 9406001348, 18 मार्च को पशुपालन विभाग गौठान में पशुधन मल्टीएक्टीविटी प्रोग्राम से कृषकों के आय का साधन, 19 मार्च को पशुपालक से भेंट एवं 20 मार्च को सफल कृषक से भेंट विषय के वार्ताकार डाॅ. शशि सिंह, पशु चिकित्सालय रतनपुर मो.नं. 999811016601 होंगे। 21 मार्च को हमर ग्राम सभा पर आकाशवाणी रायपुर से प्रसारण किया जायेगा। 22 मार्च को कृषि विभाग कीटनाशी औषधि का गुण नियंत्रण विषय के श्री अनिल कौशिक सहायक संचालक कृषि कार्यालय उप संचालक कृषि बिलासपुर मो.नं. 9977106777, 23 मार्च को फलदार पौधों की कटाई छटाई एवं रख-रखाव एवं 24 मार्च को महिला कृषक से भेंट विषय के श्री गुलशन साहू, ग्रा.उ.वि.अधि. बहतराई, मो.नं. 9479267889, 25 मार्च 2021 रेशम विभाग त्सर कोसापालन के कार्य एवं लाभ की जानकारी, 26 मार्च को मुर्गी, बकरी पालक से भेंट एवं 27 मार्च को सफल कृषक से भेंट विषय के श्री आर.के.शुक्ला, फील्ड आफीसर बिलासपुर मो.नं. 9109555045 वार्ताकार होंगे। 28 मार्च को हमर ग्राम सभा का आकाशवाणी रायपुर से प्रसारण किया जायेगा। 29 मार्च को कृषि विभाग मृदा स्वास्थ्य परीक्षण का महत्व एवं मृदा परीक्षण हेतु नमूने का एकत्रीकरण विषय के श्री सत्येन्द्र पाटले, मृदा वैज्ञानिक कृ.वि.केन्द्र मुंगेली मो.नं. 7999621856, 30 एवं 32 मार्च को उद्यान विभाग फलदार पौध नर्सरी की तैयारी विषय के डाॅ. संजय वर्मा वैज्ञानिक कृ.महा.वि. बिलासपुर मो.नं. 9827160450 वार्ताकार होंगे।

ड्रीम इंपिरिया आवासीय सहकारी समिति का निर्वाचन कार्यक्रम : ड्रीम इंपिरिया आवासीय सहकारी समिति मर्यादित सरकण्डा के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा ड्रीम इंपिरिया आवासीय सहकारी समिति का निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग छ.ग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी नियम 1962 के नियम 49- ड. के उप-नियम (3) के अधीन सोसाइटी की संचालक मंडल के सदस्यों के निर्वाचन हेतु 14 मार्च 2021 को आमसभा आहूत की जाएगी। जिसमें संचालक मंडल के निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतदान पश्चात् मतगणनी की जाएगी। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 21 मार्च 2021 को किया जाएगा।

ई-इपिक हेतु शिविर 06 एवं 07 मार्च को :  विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के दौरान नवीन पंजीकृत मतदाताओं को ई-इपिक डाउनलोड करने हेतु जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 06 एवं 07 मार्च 2021 को विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है। जिसमें संबंधित बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) मतदाताओं को उनके ई-इपिक डाउनलोड करने हेतु ट्रेनिंग देंगे तथा डाउनलोड करने में सहयोग करेंगे। जिले के सभी नवीन मतदाता उक्त शिविर में उपस्थित होकर बीएलओ की सहायता से अपना ई-इपिक डाउनलोड कर सकते हैं। पुराने मतदाता जिन्होंने मतदाता सूची में अपना मोबाइल नंबर दिया है, वे भी उक्त शिविर में उपस्थित होकर अपना ई-इपिक डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चोट कारित करने वाले आरोपी को किया गया दंडित
Next post कांग्रेस राज में अपराधी सलाखों के पीछे और भाजपा राज में अपराधियों के मुख्य संरक्षक भाजपा नेता होते थे
error: Content is protected !!