May 6, 2024

नेकी के साथ सड़क सुरक्षा का पाठ

नोएडा. जहा एक तरफ भारतवर्ष में दुर्घटना रुकती नही, वही दूसरी तरफ लोग यातायात के नियम के प्रति गंभीर भी नही हो रहे है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार भारत में लगभग 30% से ज्यादा मौते हेलमेट न लगने से या नॉन आईएसआई वाले हेलमेट के लगाने से होती है जिसकी संख्या लगभग 44,666 है।


वही दूसरी तरफ कार में सीट बेल्ट न लगाने के मौत के आकड़ों को देखे तो ये लगभग 14% है जिसकी संख्या 20,885 है। उत्तर प्रदेश में ब्लैक स्पॉट्स की संख्या कम होने के बावजूद होने वाली मौतो के आँकड़े से नंबर 1 पर आता है। जिसमे 6549 मौते हेलमेट के न होने से और वही दूसरी तरफ 4776 सीट बेल्ट न लगाने से हुई है। 7X वेलफेयर टीम पिछले 2.5 वर्षों से नोयडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लगातार हर रविवार को जागरूक करने के लिए विभिन्न चौराहों , गाँवो और सोसाइटी में अभियान चला रही है।


इस अभियान में नोएड़ा ट्रैफ़िक के कंचन जंग़ा सेक्टर 53 में तैनात यातायात कर्मियों, फेलिक्स हॉस्पिटल व ग्लोबल फ़ाउंडेशन की ओर से भी लगातार सहयोग मिल रहा है। ऐसे में आज टीम एक साथ मिलकर सेक्टर 53 स्थित कंचनजंग़ा मार्केट में लोगों को जागरूक की और उन्होंने साथ मिलके शपथ ली की वो यातायात नियम का पालन करेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।


ट्रैफ़िक नियमों के प्रति जागरूकता के साथ-साथ आती हुई सर्दियों से जरूरतमंद लोगों को बचाने के लिए *नेकी की दीवार* के लिए कपड़ों से सहयोग किया और बाक़ी लोगों से भी सहयोग करने के लिए अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राष्ट्रीय एकता दिवस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी एवं शैक्षणिक संस्थाओं में ली गयी शपथ*
Next post कांग्रेस ने सरदार पटेल, इंदिरा गांधी का पुण्य स्मरण किया
error: Content is protected !!