May 17, 2024

Samsung Galaxy A32 भारत में हुआ Launch, जानें क्या है कीमत


नई दिल्ली. कोरियन कंपनी Samsung इस साल भारत में लगातार नए हैंडसेट लॉन्च कर रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने आज नया Samsung Galaxy A32 लॉन्च कर दिया है. इस फोन के फीचर्स की लगातार बात हो रही है. फटाफट जान लीजिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत…

Samsung Galaxy A32 की कीमत
सैमसंग ने बुधवार को गैलेक्सी ए32 स्मार्टफोन (Smartphone) लॉन्च किया जो कि 64 एमपी क्वाड कैमरा, 90 हट्रज डिस्प्ले के साथ-साथ लंबे समय तक चलने वाली 5000 mAh बैटरी से लैस है. इसके (6 जीबी, 128 जीबी वैरिएंट) की कीमत 21,999 रुपये है. 6.4 इंच एफएचडी प्लस एसअमोल्ड स्क्रीन वाला यह डिवाइस चार रंगों- ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और परपल में बुधवार से उपलब्ध होगा. इसे रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन पोर्टल से खरीदा जा सकता है.

इस इंटरोडक्टरी ऑफर के साथ, उपभोक्ता एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन के रूप में इसे 2000 रुपये कैशबैक के साथ प्राप्त कर सकते हैं. इससे गैलेक्सी ए32 को 19,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है. गैलेक्सी ए12 की सफलता के बाद, गैलेक्सी ए32 इस साल देश में दूसरा गैलेक्सी ए सीरीज स्मार्टफोन है.

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख (मोबाइल मार्केटिंग) आदित्य बब्बर ने कहा, ‘गैलेक्सी ए32 सभी को नई पीढ़ी की तकनीक प्रदान करके हमारे मध्य-रेंज पोर्टफोलियो को मजबूत करने की हमारी विरासत को आगे बढ़ाता है. गैलेक्सी ए32 को जेन जेड और मिलेनियल्स के बीच कंटेंट की खपत और रचनात्मकता की अभिव्यक्ति की बढ़ती भूख को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.’

रियर पर, गैलेक्सी ए32, 64 एमपी मुख्य कैमरा के साथ आता है. 8 एमपी के अल्ट्रा-वाइड लेंस 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करता है, जो फोटो में अधिक विविधता लाता है. 5 एमपी मैक्रो लेंस क्लोज-अप शॉट्स लेने में मदद करता है, और 5एमपी डेप्थ कैमरा लाइव फोकस मोड प्रदान करता है. गैलेक्सी ए32 हाइपरलैप्स, नाइट मोड, स्लो-मो, पैनोरमा और प्रो मोड को सपोर्ट करता है और इसमें 20 एमपी सेल्फी कैमरा की भी सुविधा है.

गैलेक्सी ए32 में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 93 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 19 घंटे का इंटरनेट उपयोग का समय प्रदान करने का दावा करता है. डिवाइस 15 वाट के एडेप्टिव फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Assam Assembly Election 2021 : टिकट बंटवारे पर BJP में मंथन, जल्द तय होगा गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला
Next post बहुत जल्द आएगा Apple का 8 Inch Display वाला iPhone, इसके डिजाइन की खूब हो रही है चर्चा
error: Content is protected !!