May 7, 2024

शनि-गुरु मिलकर बनाएंगे ‘नीचभंग राजयोग’, जानें 14 सितंबर के बाद क्‍या होगा आपका हाल


नई दिल्‍ली. जिंदगी में पैसे कमाने के लिए, अच्‍छे वैवाहिक सुख का आनंद लेने के लिए, करियर में तरक्‍की पाने के लिए कुंडली में गुरु ग्रह (बृहस्पति) की अच्‍छी स्थिति होना जरूरी है. ज्‍योतिष में सौर मंडल के इस सबसे बड़े ग्रह को इन्‍हीं कारणों से देवगुरु कहा जाता है. गुरु (Guru) का राशि परिवर्तन जिंदगी में खुशियों-तरक्‍की, पैसे के लिहाज से बहुत असर डालता है. आने वाले 14 सितंबर 2021 को गुरु (Jupiter) मकर राशि (Capricorn) में प्रवेश कर रहे हैं. जबकि शनि इस राशि (Zodiac Sign) में पहले से ही वक्री चाल चल रहे हैं.

बनेगा ‘नीचभंग राजयोग’ 

वक्री शनि और गुरु (Shani-Guru) मिलकर मकर राशि में ‘नीचभंग राजयोग’ (Neechbhang Rajyog) बनाएंगे. यह स्थिति ज्‍योतिष के लिहाज से बेहद अहम होती है. यह योग कुछ राशियों के लिए वरदान की तरह साबित होगा तो कुछ राशियों के जातकों के लिए मुसीबतों वाला रहेगा.

इन 4 राशियों के लिए है बेहद शुभ 

14 सितंबर को गुरु के मकर राशि में आते ही 4 राशियों – वृषभ, कर्क, तुला और मकर के दिन बदल जाएंगे. इन राशि वाले जातकों को लंबे समय से रुकी हुई तरक्‍की की खबर अब मिलेगी. धन-लाभ होगा. आय के नए रास्‍ते बनेंगे. कुल मिलाकर करियर में लाभ होने के प्रबल योग हैं और वे इस समय का अपनों के साथ पूरा आनंद भी लेंगे.

इन राशि वालों के लिए अशुभ 

वहीं यह नीचभंग राजयोग मेष, मिथुन, सिंह और वृश्चिक राशि के लिए मुश्किलें लेकर आएगा. इस दौरान इन राशियों के लोगों को बहुत संभलकर चलना चाहिए, बहस से बचना चाहिए. दुर्घटना या नुकसान हो सकता है. वहीं कन्या, धनु, कुंभ और मीन राशि के लोगों के लिए गुरु का यह गोचर औसत नतीजे देने वाला रहेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गणपति बप्‍पा को भूलकर भी न चढ़ाएं ये फूल, वरना हो जाएंगे कंगाल
Next post अब इस बल्लेबाज ने ठोके एक ओवर में 6 छक्के, हर शॉट ने दिलाई Yuvraj Singh की याद
error: Content is protected !!